Advertisment

MP: पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों में होगा गीता का पाठ, एडीजी ट्रेनिंग का निर्देश-'गीता से सीखें नेक और अनुशासित जीवन जीना'

Madhya Pradesh Police Training Centers Bhagavad Gita Recitation Details Update मध्य प्रदेश पुलिस के प्रशिक्षण केंद्रों में अब रंगरूटों को भगवद गीता का पाठ कराया जाएगा। एडीजी (ट्रेनिंग) राजा बाबू सिंह ने राज्य के सभी आठ पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों को निर्देश दिया है

author-image
anjali pandey
MP: पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों में होगा गीता का पाठ, एडीजी ट्रेनिंग का निर्देश-'गीता से सीखें नेक और अनुशासित जीवन जीना'

MP Police Training Bhagavad Gita Session: मध्य प्रदेश पुलिस के प्रशिक्षण केंद्रों में अब रंगरूटों को भगवद गीता का पाठ कराया जाएगा। एडीजी (ट्रेनिंग) राजा बाबू सिंह ने राज्य के सभी आठ पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों को निर्देश दिया है कि नए आरक्षकों के लिए नियमित ‘गीता पाठ सत्र’ (Bhagavad Gita Path Session) शुरू किए जाएं। इस पहल का उद्देश्य है प्रशिक्षुओं में नैतिक मूल्यों, अनुशासन और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को विकसित करना।

Advertisment

एडीजी सिंह द्वारा यह आदेश 3 नवंबर को जारी किया गया है। वर्तमान में राज्यभर के ट्रेनिंग सेंटर्स में लगभग 4,000 युवक और युवतियां नौ महीने की पुलिस ट्रेनिंग ले रहे हैं। अब इन प्रशिक्षण सत्रों में शारीरिक और व्यावहारिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक और नैतिक शिक्षा पर भी जोर दिया जाएगा।

'गीता हमारा शाश्वत ग्रंथ है' एडीजी सिंह

[caption id="" align="alignnone" width="1039"]'गीता हमारा शाश्वत ग्रंथ है' एडीजी सिंह 'गीता हमारा शाश्वत ग्रंथ है' एडीजी सिंह[/caption]

राजा बाबू सिंह ने अपने आदेश में कहा, भगवद गीता हमारा शाश्वत ग्रंथ है। इसका नियमित अध्ययन हमारे ट्रेनी पुलिसकर्मियों को एक नेक, अनुशासित और संतुलित जीवन जीने की प्रेरणा देगा।” उन्होंने आगे कहा कि गीता के उपदेश न केवल जीवन में संतुलन लाते हैं, बल्कि ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना करने में भी मानसिक शक्ति प्रदान करते हैं।

Advertisment

पहले दिया था रामचरितमानस पाठ का निर्देश

इससे पहले, जुलाई 2025 में पुलिस ट्रेनिंग विंग ने नए आरक्षकों के लिए रामचरितमानस पाठ शुरू करने के निर्देश दिए थे। एडीजी सिंह का मानना था कि इससे पुलिस जवानों में **चरित्र निर्माण और अनुशासन की भावना मजबूत होती है।

ये भी पढ़ें: iPhone: क्या आपका iPhone आपकी बातें सुन रहा है? ऐसे पकड़ें कौन-सा ऐप कर रहा है जासूसी, ट्रैक कर रहा आपकी लोकेशन

एडीजी की पुरानी पहल

जानकारी के अनुसार, राजा बाबू सिंह ने वर्ष 2019 में ग्वालियर रेंज के पुलिस प्रमुख रहते हुए भी ऐसा ही अभियान चलाया था। उस समय उन्होंने जेलों में बंद कैदियों और आम नागरिकों को गीता की प्रतियां वितरित की थीं, ताकि उनमें आत्मचिंतन और सुधार की भावना बढ़ सके।

Advertisment

विपक्ष ने जताई थी आपत्ति

इससे पहले रामायण पाठ के फैसले पर विपक्षी दल कांग्रेस ने सवाल उठाए थे, लेकिन पुलिस विभाग का कहना है कि इन सत्रों का मकसद धार्मिक प्रचार नहीं, बल्कि नैतिक और मानसिक सुदृढ़ता बढ़ाना है।

यह फैसला अब राज्यभर के सभी पुलिस प्रशिक्षण स्कूलों में लागू किया जा रहा है। प्रशासन का मानना है कि गीता पाठ से प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को जीवन के आदर्शों को समझने और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने की प्रेरणा मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal:सिंह को आक की जड़ को तिजोरी में रखने की सलाह, कन्या को व्यापार में लाभ के योग, तुला-वृश्चिक दैनिक राशिफल

Advertisment
mp police Madhya Pradesh police MP Police Training Moral Education भगवद गीता पाठ Bhagavad Gita Session ADG Training Raja Babu Singh police training schools police recruits अनुशासित जीवन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें