/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-police-tamilnadu-colrif-cough-syrup-action-reward-declared-against-owner-hindi-news-zvj.webp)
MP Cough Syrup Case SIT investigation Tamil Nadu: मध्य प्रदेश में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड के बाद सरकार और प्रशासन एक्शन में है। प्रदेश में जांच के साथ ताबड़तोड़ कार्रवाई भी जारी है। कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली श्रीसन कंपनी के मालिक की धरपकड़ तेज हो गई। एमपी पुलिस की विशेष टीम तमिलनाडु पहुंच चुकी है ताकि उस कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया जा सके जिसने यह कफ सिरप बनाया था। कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से अब तक 20 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है और एसआईटी इस कंपनी की पुरानी और नई गतिविधियों की गहन जांच कर रही है।
तमिलनाडु पहुंची मध्य प्रदेश पुलिस
प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली श्रीसन कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद कार्रवाई तेज हो गई। अब पुलिस ने कंपनी के फरार मालिक रंगनाथन पर 20 हजार का इनाम घोषित किया है।
कंपनी के मालिक को गिरफ्तार करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस की एसआईटी तमिलनाडु के कांचीपुरम (चेन्नई) पहुंच चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए 12 सदस्यों वाली एसआईटी का नेतृत्व जबलपुर की एडीशनल एसपी अंजना तिवारी कर रही हैं।
2009 में बंद हुई कंपनी ने बदला नाम
इधर, कंपनी को लेकर एक और खुलासा हुआ है, कफ सिरप बनाने के मामले में तमिलनाडु की यह दवा कंपनी मूल रूप से 1990 में चेन्नई में स्थापित हुई थी। जब रंगनाथन गोविंदराजन, रंगनाथन रानी, गोविंदन बाला सुब्रमणियन और रंगनाथन गोविंदन को प्रमोटर्स बनाया गया। 2009 तक सक्रिय रहने के बाद कंपनी को बंद कर दिया गया था, लेकिन 2011 में वही डायरेक्टर्स नाम बदलकर “श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स मैन्युफैक्चरर्स” नाम से पंजीकरण करवाकर फिर से शुरुआत की। मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (MCA) रिकॉर्ड्स के अनुसार, कंपनी का पुराना CIN U24231TN1990PLC019816 था।
ये खबर भी पढ़ें...MP Cough Syrup Tragedy: कफ सिरप कांड पर CM मोहन सख्त, बोले-चूक होती है तो दुख होता है, ये हमारी जिम्मेदारी
फर्जी निकला पता, अब होगी जांच
पते तलाशने पर यह सामने आया कि कंपनी के कोडंबक्कम में दर्ज पते पर न तो कोई कार्यालय है, न फैक्ट्री। इंडियामार्ट पर कंपनी एक “ट्रेडर” के रूप में सूचीबद्ध है, जिसमें सिरप, प्रोटीन पाउडर, हर्बल सिरप आदि बेचे जाते बताये गए हैं। मालिक रंगनाथन गोविंदराजन नाम का दावा किया जा रहा है, पर वह फरार हैं। पुलिस तमिलनाडु में आरोपी मालिक की तलाश कर रही है। अब तमिलनाडु में एसआईटी को दस्तावेजों की अधिकारिक जांच करनी है। बाजार में मौजूद स्टॉक जब्त करने और अन्य जिलों तक पहुँच को ट्रेस करने के आदेश दिए गए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें