Advertisment

MP Police SIM Port Order: एमपी पुलिस ने छोड़ा BSNL का साथ, अब Airtel से जुड़ेंगे जवान, इस डेट तक पोर्ट होंगे CUG नंबर

मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने BSNL की कमजोर नेटवर्क सेवा से परेशान होकर सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल नंबरों को Airtel में पोर्ट कराने का आदेश दिया है। 28 जून 2025 तक सभी CUG नंबर पोर्ट किए जाएंगे।

author-image
Bansal news
MP Police SIM Port Order: एमपी पुलिस ने छोड़ा BSNL का साथ, अब Airtel से जुड़ेंगे जवान, इस डेट तक पोर्ट होंगे CUG नंबर

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश पुलिस के CUG नंबर एयरटेल में पोर्ट होंगे।
  • पुलिस ने BSNL सेवा को खत्म करने का फैसला लिया।
  • पुलिस दूरसंचार मुख्यालय ने जारी किया आदेश।
Advertisment

MP Police BSNL to Airtel porting order: BSNL के नेटवर्क फेल्योर का खामियाजा अब सरकार के अहम विभागों को भी भुगतना पड़ रहा है। मध्य प्रदेश पुलिस ने BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) की सेवाओं से किनारा करते हुए एयरटेल (Airtel) को नया सेवा प्रदाता बना लिया है। पुलिस मुख्यालय भोपाल (Police Headquarters Bhopal) ने आदेश जारी कर सभी अधिकारियों और जवानों से कहा है कि वे अपने सरकारी मोबाइल नंबर 28 जून तक Airtel में पोर्ट करा लें।

MP पुलिस ने बदला कम्युनिकेशन सिस्टम

मध्य प्रदेश पुलिस के सरकारी मोबाइल नंबर अब बीएसएनएल की बजाय एयरटेल कंपनी के होंगे। BSNL की धीमी और अस्थिर नेटवर्क सेवा से परेशान होकर मध्यप्रदेश पुलिस ने अब उससे संबंध तोड़ लिए हैं। पुलिस दूरसंचार मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी CUG (क्लोज्ड यूजर ग्रुप) सिम धारक अधिकारी व जवान अब अपने नंबर को Airtel में पोर्ट करें।

publive-image

28 जून अंतिम तारीख, पोर्टिंग अनिवार्य

आदेश के अनुसार, 28 जून 2025 तक सभी नंबरों को पोर्ट कराना अनिवार्य है। इसके लिए सभी उपयोगकर्ताओं को 1900 पर SMS भेजना होगा और खुद से 10 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। सभी इकाइयों को अपने कर्मचारियों की पोर्टिंग की जानकारी एक्सेल शीट में अंग्रेजी फॉन्ट में तैयार कर [email protected] पर भेजनी होगी।

Advertisment

BSNL को बड़ा झटका, अब Airtel पसंद

करीब 40 सालों से BSNL मध्य प्रदेश पुलिस को सेवाएं दे रहा था। VIP नंबरों से लेकर थानों के सरकारी नंबर तक BSNL के ज़रिए ही दिए जाते थे। लेकिन अब लगातार नेटवर्क समस्याओं के कारण पुलिस विभाग ने Airtel को अपना नया संचार साथी बना लिया है।

ये खबर भी पढ़ें...एमपी में इलाज के बहाने हिंदू विरोधी साहित्य बांट रहा था झोलाछाप डॉक्टर, बिना लाइसेंस चल रहा क्लिनिक सील

PHQ ने सभी यूनिटों को भेजा सर्कुलर

दूरसंचार मुख्यालय ने कहा है कि सेवा प्रदाता के लिए इस बार बीएसएनएल की बजाय एयरटेल का चयन किया गया है। एसएसपी वायरलेस विजय कुमार खत्री द्वारा जारी सर्कुलर में सभी यूनिटों जैसे बटालियन, जिला पुलिस, फायर सर्विस, ट्रेनिंग स्कूल आदि को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह कार्य समय पर पूरा करें। आदेश की एक प्रति Airtel के मैनेजर शशांक तिवारी को भी भेजी गई है।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Bhopal 90 Degree ROB: खतरनाक मोड़ वाले ऐशबाग आरओबी पर सीएम मोहन यादव बोले- टेक्निकल फॉल्ट दूर करने के बाद होगा लोकार्पण

publive-image

Bhopal Aishbagh ROB Controversy: भोपाल के ऐशबाग इलाके में हाल ही में तैयार हुआ रेलवे ओवरब्रिज अब चर्चा और विवाद का केंद्र बन गया है। इसके 90 डिग्री वाले खतरनाक मोड़ ने न केवल लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।इस खबर को पूरा पढ़ने के यहां क्लिक करें…

Advertisment
BSNL mp police BSNL Network Issue MP Police Airtel Port BSNL to Airtel SIM Port MP Police Communication Airtel CUG MP Police Police Mobile Porting Order MP PHQ Network Change PHQ Bhopal Wireless SSP Circular Airtel Government Users Public Sector BSNL Loss Police Headquarters Bhopal MP Police communication system closed user group MP Police BSNL to Airtel porting order
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें