Advertisment

MP में‌ DSP का प्रमोशन ठुकराया: मप्र में इन TI ने प्रमोशन से किया‌ इनकार, बोले हमें नहीं बनना डीएसपी

MP Police News: मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने हाल ही में 5 इंस्पेक्टर्स का कार्यवाहक डीएसपी पद पर प्रमोशन रद्द कर दिया है। यह कार्रवाई इन अधिकारियों के आवेदन के बाद की गई, जिन्होंने प्रमोशन का लाभ न लेते हुए इंस्पेक्टर पद पर ही बने रहने की इच्छा जताई थी।

author-image
Kushagra valuskar
MP में‌ DSP का प्रमोशन ठुकराया: मप्र में इन TI ने प्रमोशन से किया‌ इनकार, बोले हमें नहीं बनना डीएसपी

मध्यप्रदेश पुलिस। (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स
  • 5 इंस्पेक्टर्स को प्रमोशन नहीं चाहिए।
  • DSP पद ठुकराया, बोले-टीआई रहने दे।
  • 84 इंस्पेक्टर्स बने थे डीएसपी।
Advertisment

MP Police News: मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने हाल ही में 5 इंस्पेक्टर्स का कार्यवाहक डीएसपी पद पर प्रमोशन रद्द कर दिया है। यह कार्रवाई इन अधिकारियों के आवेदन के बाद की गई, जिन्होंने प्रमोशन का लाभ न लेते हुए इंस्पेक्टर पद पर ही बने रहने की इच्छा जताई थी।

प्रमोशन निरस्त करने का आधार

पुलिस मुख्यालय के एक आदेश के अनुसार, यदि कोई अधिकारी पदोन्नति नहीं चाहता है, तो उसे यथावत (पूर्व पद) पर बने रहने की अनुमति दी जा सकती है।

इसी नियम के तहत तहजीब काजी, रीतेश साहू, गोपाल परमार, भूर सिंह चौहान और खिलावन सिंह कंवर ने प्रशासन शाखा को आवेदन देकर इंस्पेक्टर पद पर ही रहने की मांग की। मुख्यालय ने उनकी यह इच्छा मानते हुए उनके कार्यवाहक डीएसपी के आदेश वापस ले लिए।

Advertisment

publive-image

84 इंस्पेक्टर्स को मिला था कार्यवाहक डीएसपी का दर्जा

दिसंबर 2023 में, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों की प्रमोशन प्रक्रिया तेजी से पूरी करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद, पुलिस मुख्यालय ने 15 दिनों के भीतर 1000 से अधिक कर्मियों की प्रमोशन सूची जारी की थी, जिसमें 84 इंस्पेक्टर्स को कार्यवाहक डीएसपी बनाया गया था।

वन टर्म प्रमोशन की प्रक्रिया जारी

पिछले कुछ वर्षों से मध्य प्रदेश पुलिस में वन टर्म प्रमोशन की प्रक्रिया चल रही है। कोर्ट द्वारा पदोन्नति पर रोक लगाए जाने के कारण, अधिकारियों को कार्यवाहक पद देकर उच्च पदों पर तैनात किया जा रहा है। इसी के तहत अभी कई पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन दिए जा रहे हैं, जिसमें उन्हें उच्च पद का प्रभार सौंपा जाता है।

यह भी पढ़ें-

मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में फेरबदल: 62 कर्मचारियों के ट्रांसफर, जानें किसे कहां भेजा, सभी एकतरफा रिलीव

Advertisment

publive-image

मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल से मंगलवार, 25 मार्च को 62 पुलिस कर्मचारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए। आदेश के साथ सभी स्थानांतरित किए गए कर्मचारियों को एकतरफा रिलीव भी कर दिया गया। साथ ही नई पदस्थापना इकाई में तत्काल कार्यभार संभालने के आदेश भी दिए। कहा गया है कि आदेश की अवहेलना करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

MP Police News Madhya Pradesh police promotions inspector to DSP promotion MP police ranks one-term promotion police promotion rules
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें