Mp Police Recruitment: मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती के महिला उम्मीदवीरों को लेकर राहत भरी खबर है। जबलपुर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है, जिसके तहत एमपी पुलिस भर्ती में 33% महिलाओं को आरक्षण मिलेगा।
बता दें कि इससे पहले साल 2020 में 6000 पदों के लिए पुलिस भर्ती निकाली गई थी। जिसमें महिला अभ्यर्थियों को 33% आरक्षण का लाभ नहीं मिला था। गौरतलब है कि पुलिस भर्ती में आरक्षण लाभ नहीं मिलने पर 60 महिला अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लिया है।
वहीं बताते चलें कि पुलिस भर्ती प्रक्रिया में सिर्फ अब ज्वाइनिंग लेटर आना बाकी है। फैसला देते हुए कोर्ट ने कहा कि पहले भर्ती में महिलाओं को 33 % आरक्षण मिले तब उन्हें ज्वाइनिंग लेटर दिया जाए।
Advertisements