Advertisment

MP News: पुलिस की जनसुनवाई का अब हेल्पलाइन नं. 181 पर होगा ऑनलाइन अपडेट, घर बैठे जान सकेंगे अपनी शिकायत का स्टेटस!

MP Police Public Hearing: मध्यप्रदेश में अब पुलिस के खिलाफ शिकायतों का ऑनलाइन अपडेट मिलेगा। दरअसल, MP में पुलिस की जनसुनवाई भी अब सीएम हेल्पलाइन नं. 181 से जुड़ गई है।

author-image
Shashank Kumar
MP Police Public Hearing

MP Police Public Hearing: मध्यप्रदेश में अब पुलिस के खिलाफ शिकायतों का ऑनलाइन अपडेट मिलेगा। दरअसल, MP में पुलिस की जनसुनवाई भी अब सीएम हेल्पलाइन नं. 181 से जुड़ गई है। इसके तहत अब आप जनसुनवाई में पुलिस के खिलाफ की गई शिकायत का स्टेटस घर बैठे भी देख सकेंगे।

Advertisment

29 दिन में होगा शिकायत का निवारण

ऐसा पहली बार होगा जब अपने ही थाने या स्टाफ के खिलाफ मिली शिकायत की जांच पूरी करवाने के लिए जिला के पुलिस अधीक्षकों को सिर्फ 7 दिन मिलेंगे। इसके अलावा 29 दिन में शिकायत का निवारण करना अनिवार्य होगा।

इस नियम के तहत समाधान न होने पर मामला पुलिस मुख्यालय से एडीजी तक पहुंच जाएगा। इसमें एसपी को बताना होगा, इतने दिन में भी फरियादी की शिकायत का हल क्यों नहीं निकला? 

सभी अधिकारियों के लिए बनाए जा रहे लॉगइन आईडी

ADG DC Sagar

एडीजी (शिकायत) डीसी सागर के मुताबिक- पुलिस की जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को सीएम हेल्पलाइन (181) से जोड़ने पर अब उनकी निगरानी, निराकरण में तेजी के साथ पारदर्शिता भी बढ़ेगी। डीजीपी के निर्देश पर इसके लिए थाना प्रभारी से लेकर एसपी और संबंधित शाखा के एडीजी तक के लॉगइन आईडी बनाए गए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP की यूनिवर्सिटीज को लेकर CM Mohan का बड़ा फैसला, राज्यपाल से मिलकर किया ये ऐलान!

सीएम हेल्पलाइन नं. 181 पर होगा शिकायत का ऑनलाइन अपडेट 

शिकायत करने के इस नई व्यवस्था के मुताबिक पुलिस मुख्यालय को जनसुनवाई (MP Police Public Hearing) में जो भी शिकायत मिलेंगी, उसे सीएम हेल्पलाइन 181 पर जल्द से जल्द अपलोड किया जाएगा। इस प्रक्रिया में शिकायतों को सबसे पहले टीआई (एल-1) को भेजी जाएंगी। लेकिन, अगर 15 दिनों में समाधान नहीं हुआ तो मामला एसपी (एल-2) को सौंप दिया जाएगा। 

नियम के मुताबिक एसपी को निवारण के लिए 7 दिनों में कार्रवाई करनी होगी। इसके बाद शिकायत एल-3 कैटेगरी यानी डीआईजी-आईजी के पास जाएगी। अगर शिकायत का समाधान यहां भी नहीं हो सका तो मामले को नोडल ऑफिसर एडीजी शिकायत शाखा के पास भेज दिया जाएगा। 

Advertisment

ये भी पढ़ें: आज जारी होगी MP BJP जिलाध्यक्षों की सूची, बड़े शहरों में नए चेहरों को मौका

mp police public hearing MP Police-Public Hearing CM Helpline No. 181
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें