Advertisment

MP Police Promotion : मध्य प्रदेश पुलिस में प्रमोशन, होम डिपार्टमेंट ने जारी किए आदेश

author-image
Bansal News
MP Police Promotion : मध्य प्रदेश पुलिस में प्रमोशन, होम डिपार्टमेंट ने जारी किए आदेश

भोपाल। नए साल 2023 के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को प्रमोशन का तोहफा दिया गया है। बता दें कि इस प्रमोशन के तहत 2010 बैच के आईपीएस (IPS) अधिकारियों को प्रवर श्रेणी मिली है तो वहीं 2009 बैच के एसएसपी (SSP) रैंक के 14 अफसरों को डीआईजी (DIG) बनाया गया है।

Advertisment

बता दें कि IPS अधिकारियों को सरकार द्वारा नए साल का तोहफा देते हुए IG विवेक शर्मा और फरीद सापू को एडीजी व DIG डॉ आशीष, एसके सक्सेना को आईजी और 2010 बैच के IPS अधिकारियों को प्रवर श्रेणी दी गीई है। वहीं 2009 बैच के SSP रैंक के 14 अफसर DIG बना दिए गए हैं।

इस तरह डीआईजी रैंक के दो अफसरों का प्रमोशन किया गया है तो वहीं डीआईजी से दो अफसर आईजी बना दिए गए हैं। सुशांत कुमार और डॉ. आशीष को आईजी बनाया गया है। होम डिपार्टमेंट ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। 14 एसएसपी रैंक के आईपीएस एसपी से डीआईजी बनाए गए हैं।

बता दें कि एसपी सागर तरुण नायक, एसपी रीवा नवनीत भसीन, अमित सिंह, शशिकांत शुक्ला, संतोष सिंह गौर, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार पांडे, ओम प्रकाश त्रिपाठी, मोनिका शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार जैन, अवधेश कुमार गोस्वामी, महेश चंद्र जैन, सविता सोहाने डीआईजी बने।

Advertisment
police promotion mp police mp police constable new year 2023 14 officers of SSP rank were made DIG constable promotion process delhi police promotion IPS got superior category MP Police Promotion mp police promotion 2021 mp promotion mp promotion policy 2022 police department promotion police pramotion police promotion police promotion exam police promotion video Promotion in Madhya Pradesh Police promotion in police promotion in police department promotion mp police promotion mp police 2021 sub inspector promotion process up police constable promotion
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें