Advertisment

MP Police Promotion List: 27 डीएसपी-असिस्टेंट कमांडेंट का प्रमोशन, एडिशनल एसपी, डिप्टी कमांडेंट के पद पर पोस्टिंग

MP Police Promotion List "मध्यप्रदेश पुलिस में 27 DSP अधिकारियों को ASP पद पर प्रमोट किया गया है। जानें किन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी और क्या है उनका नया रोल। पूरी सूची यहां देखें।"

author-image
Ashi sharma
MP Police Promotion List

MP Police Promotion List

MP Police Promotion List: सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस के 27 यूपी पुलिस अधीक्षक और असिस्टेंट कमांडेंट की प्रमोशन लिस्ट जारी की है। गृह विभाग द्वारा मंगलवार, 27 मई को जारी प्रमोशन लिस्ट में 27 डिप्टी एसपी और असिस्टेंट कमांडेंट को पदोन्नति कर एडिशनल एसपी और डिप्टी कमांडेंट के पद पर पदोन्नत कर नई पोस्टिंग की गई है.

Advertisment

SAF और अन्य बटालियनों में पदोन्नत अधिकारी

2013 बैच के सहायक सेनानी संजय कौल को डिप्टी कमांडेंट के पद पर पदोन्नत कर 14 वीं बटालियन एसएएफ ग्वालियर में नियुक्त किया गया है। नीरज कुमार ठाकुर, असिस्टेंट कमांडेंट 23वीं बटालियन भोपाल को डिप्टी कमांडेंट 25वीं बटालियन भोपाल बनाया गया है।

कमला रावत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बैंड), सातवीं बटालियन भोपाल में पदस्थ किया गया है। रणजीत सिंह राठौड़ को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल में तैनाती मिली है। सुभाष शर्मा को डिप्टी कमांडेंट, 32 वीं बटालियन एसएएफ उज्जैन में पदस्थ किया गया है। वेदांत प्रकाश शर्मा को डिप्टी कमांडेंट, आरएपीटीसी इंदौर में पदस्थ किया गया है।

विशेष शाखा और SAF सागर में पदस्थापन

रवि कुमार द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदोन्नत किया गया है। सूरजमल राजोरिया, सहायक सेनानी सातवीं बटालियन भोपाल को डिप्टी कमांडेंट, 10वीं बटालियन एसएएफ सागर में पदस्थ किया गया है।

Advertisment

हाई कोर्ट सुरक्षा, इंदौर और जबलपुर के अधिकारी

अरविंद सिंह सूर्या, असिस्टेंट कमांडेंट सुरक्षा, हाई कोर्ट जबलपुर को डिप्टी कमांडेंट, प्रथम वाहिनी इंदौर में पदस्थ किया गया है। लामू सिंह श्याम को डिप्टी कमांडेंट, छठवीं बटालियन जबलपुर नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें- UPSC Prelims 2025: इस दिन तक जारी होगी यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2025 की Answer Key, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

भोपाल पुलिस मुख्यालय में AIG के नए अधिकारी

विपिन शिल्पी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल में नियुक्त किया गया है। अलरिज बिसेंट सिंह, उप पुलिस अधीक्षक EOW को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है।

Advertisment

स्वाति मुराब वाडेकर, सहायक पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल में नियुक्त किया गया है।

भोपाल, इंदौर और अन्य जिलों में ADC और ASP की तैनाती

सुरेश कुमार दामले, एसडीओपी बरेली, जिला रायसेन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भोपाल नियुक्त किया गया है। नरेश बाबू अन्नोटिया, सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक जोन 1, नगरीय पुलिस इंदौर को अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त ट्रैफिक, इंदौर में पदस्थ किया गया है। गीता डोंगरे चौहान, उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस इंदौर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पीटीसी इंदौर में पदोन्नति दी गई है।

सुरक्षा वाहिनी, हॉक फोर्स और छिंदवाड़ा की नियुक्तियाx

नदीम उल्लाह खान, उप पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल को उप सेनानी, सुरक्षा वाहिनी, विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल में तैनात किया गया है।

Advertisment

अजय प्रिय आनंद, सहायक सेनानी 23वीं बटालियन भोपाल को डिप्टी कमांडेंट, हॉक फोर्स बालाघाट में पदस्थ किया गया है। निहित उपाध्याय, सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज भोपाल को डिप्टी कमांडेंट, आठवीं बटालियन छिंदवाड़ा में नियुक्त किया गया है।

भोपाल में सुरक्षा उपायुक्त और स्टाफ ऑफिसर

दीपक नायक, सहायक पुलिस आयुक्त गोविंदपुरा भोपाल को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सुरक्षा भोपाल में नियुक्त किया गया है। अमित कुमार मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (स्टाफ ऑफिसर), पुलिस कमिश्नर कार्यालय भोपाल में तैनात किया गया है।

अन्य जिलों में पदस्थ अधिकारी

रविंद्र कुमार बोयट, एसडीओपी मूंदी, नर्मदा नगर जिला खंडवा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आगर मालवा में पदस्थ किया गया है सुजीत सिंह भदौरिया, एसडीओपी पोहरी, जिला शिवपुरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला दमोह में तैनाती मिली है।

ज्योति उमठ, नगर पुलिस अधीक्षक गुना को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन में पदोन्नत किया गया है। भावना मरावी, एसडीओपी गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रेल जबलपुर में पदस्थ किया गया है।

publive-image

publive-image

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित डीएमएफ घोटाला: 6000 पन्नों की चार्जशीट पेश, पूर्व IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया समेत 9 पर आरोप

Madhya Pradesh police MP Police News मध्यप्रदेश पुलिस DSP to ASP promotion ASP appointment police officers list MP government decision new responsibilities DSP से ASP प्रमोशन MP पुलिस अपडेट ASP नियुक्ति पुलिस अधिकारियों की सूची MP शासन निर्णय नई जिम्मेदारियां
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें