/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-police-pitai.webp)
हाइलाइट्स
- पुलिस पिटाई से इंजीनियरिंग छात्र उदित की मौत।
- शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि।
- पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस, TI लाइन अटैच।
MP Police Pitai Death Update: भोपाल में डीएसपी केतन अडलक के साले उदित गायकी की हत्या के मामले में एक चौकाने खुलासा हुआ है।
दरअसल, जिन आरक्षक संतोष बामनिया और सौरभ आर्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है, उनके खिलाफ एफआईआर में मृतक के दोस्तों ने अपने बयान में कहीं भी उदित की पिटाई का जिक्र नहीं किया है। जबकि सीसीटीवी फुटेज में आरक्षक संतोष बामनिया और सौरभ आर्य उचित की डंडे से पीटाई करते नजर आ रहे है, हालांकि, एफआईआर में दोनों पुलिसकर्मियों की ओर से दिए बयान में हल्के बल प्रयोग करना स्वीकार किया है। दोनों पुलिसकर्मी एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद से फरार चल रहे हैं।
शॉर्ट PM में ये बताई मौत की वजह
किसी भारी चीज से चोट लगी है, जिसकी वजह से अंदरूनी अंग (पैंक्रियास) फट गया और बहुत खून बह गया, जिससे मौत हो गई।
मरने से पहले शरीर पर जोरदार वार किए जाने के कई निशान हैं, जो किसी लंबे, डंडे जैसी चीज से मारने पर बनते हैं।
यह मौत एक प्राकृतिक मौत नहीं है, बल्कि किसी ने जानबूझकर मारा (हत्या) है।
देखें FIR...
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/FIR-0.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/FIR-01.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/FIR-02.webp)
[caption id="attachment_913389" align="alignnone" width="1270"]
MP Police Pitai Death Update[/caption]
दो पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस
इंजीनिरिंग छात्र उदित की पिटाई करने वाले दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। ये दोनों पुलिसकर्मियों का नाम संतोष बामनिया और सौरभ आर्य है। फिलहाल दोनों फरार हैं।
पिपलानी पुलिस का कहना है कि जल्द दोनों पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
सीएम बोले-कानून सबके लिए बराबर, किसी को बख्शा नहीं जाएगा
https://twitter.com/mohdept/status/1977035015663075759
पूरे मामले को लेकर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर। अपराध करने वाला कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर पुलिसकर्मियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज हुआ है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Police Pitai Death: भोपाल में पुलिस की पिटाई से ही DSP के साले की मौत, दोनों पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Police-Pitai-Death.webp)
MP Police Pitai Death: भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में DSP के साले की मौत के मामले में यह बात सामने आई है कि पुलिसकर्मियों की पिटाई से ही इंजीनियरिंग छात्र उदित की जान गई है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मारपीट से मौत की पुष्टि हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें