Advertisment

Bhopal Hanuman Jayanti : हनुमान जयंती से पहले पुलिस का सख्त पहरा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा

Bhopal Hanuman Jayanti : हनुमान जयंती से पहले पुलिस का सख्त पहरा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा mp police permits hanuman jayanti procession in old bhopal with 16 conditions vkj

author-image
deepak
Bhopal Hanuman Jayanti : हनुमान जयंती से पहले पुलिस का सख्त पहरा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा

भोपाल : मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर हुए पथराव की घटना के बाद भोपाल प्रशासन हाई अलर्ट पर है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हनुमान जयंती (Bhopal Hanuman Jayanti) पर जुलूस निकालने की अनुमति तो दे दी है। लेकिन भोपाल पुलिस जुलूस (Bhopal Hanuman Jayanti) निकाले जाने वाले रास्ते पर सुरक्षा के तौर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात करेगी। इसके अलावा ड्रोन से निगरानी की जाएगी। भोपाल पुलिस हनुमान जयंती (Bhopal Hanuman Jayanti) के दौरान करीब 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात करेंगी। साथ ही आगे किसी तरह का विवाद न हो इसके लिए पूरे जुलूस की वीडियोग्राफी की जाएगी। हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान डीजे पर बजने वाले गानों को पुलिस की अनुमति के बाद ही बजाया जाएगा।

Advertisment

प्रशासन ने दी बड़ी चेतावनी

दरअसल, खरगोन घटना को लेकर भोपाल पुलिस अलर्ट मोड पर है। क्योंकि भोपाल प्रशासन ने हनुमान जयंती (Bhopal Hanuman Jayanti) के मौके पर भोपाल के पुराने शहर के इतवारा-बुधवारा से जुलूस निकालने की अनुमति दे दी है। लेकिन एक तरह हनुमान जयंती और दूसरी तरफ रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। ऐसे में खरगोन घटना को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए है। प्रशासन ने जुलूस निकाले वाले आयोजकों को कुछ नियम व शर्ते बनाई है। जैसे कि किसी दूसरे धर्म-संप्रदाय के लोगों को ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक नारे, बैनर-पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे। अव्यवस्था होने पर आयोजक को जिम्मेदार माना जाएगा। उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आयोजकों को जुलूस के दौरान डीजे पर बजने वाले गानों की लिस्ट देनी होगी। जुलूस के दौरान त्रिशूल-गदा को छोड़कर किसी भी तरह का हथियार लेकर नही चल सकते। आयोजक पुलिस के साथ जुलूस में आगे चलेंगे। जुलूस में 600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जुलूस की ड्रोन से मॉनिटरिंग की जाएगी।

सड़को से हटाए जा रहे पत्थर

हनुमान जयंती (Bhopal Hanuman Jayanti) के जुलूस से पहले भोपाल नगर निगम ने सड़कों की सफाई शुरू कर दी है। सड़कों पर पड़े पत्थरों को हटाया जा रहा है। इसके साथ ही जुलूस खत्म होने के बाद सड़कों पर पड़े फूलों को भी उसी दिन हटा दिया जाएगा। जुलूस निकलने वाले इलाकों की गलियों को बैरिगेट से कवर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जुलूस से पहले पुलिस के आला अधिकारी शहर के अतिसंवेदनशील इलाकों का दौरा कर रहे है।

इस रूट से निकलेगा जुलूस

भोपाल पुलिस ने हनुमान जयंती (Bhopal Hanuman Jayanti) के चल समारोह को निकालने के लिए जय मां भवानी हिंदू संगठन को अनुमति दी है। जिसके अनुसार प्रशासन ने काली घाट मंदिर से चार बत्ती चौराहा, बुधवारा, इतवारा, मंगलवारा, आजाद मार्केट, जुमेराती, घोड़ा नक्कास, बस स्टैंड भोपाल टॉकीज, झूले लाल मंदिर, सिंधी कॉलोनी तक जुलूस की अनुमति दी है। जुलूस 16 अप्रैल को शाम साढ़े 4 बजे से शुरू होगा।

Advertisment

गृहमंत्री से मिले शहर काजी

हनुमान जयंती (Bhopal Hanuman Jayanti) के मौके पर निकलने वाले जुलूस से पहले बुधवार को शहर काजी ने कहा था कि हिंदू संगठन इन इलाकों से जुलूस निकालने की चेतावनी दे रहे हैं। यह इलाके संकरे और संवेदनशील हैं, जिससे वर्ग विशेष में भय और बेचौनी का माहौल है। रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। बीते बुधवार को खरगोन दंगे को लेकर भोपाल के शहर काजी मुश्ताक अली नदवी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलकर ज्ञापन सौंपा था।


2 के खिलाफ मामला दर्ज

हनुमाज जयंती (Bhopal Hanuman Jayanti) के जुलूस को लेकर सोशल मीडिया पर की गई भड़काऊ पोस्ट के मामले में भोपाल पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों के खिलाफ पुलिस सीआरपीसी की धारा 108 के तहत बांड ओवर की कार्रवाई की जा रही है। एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर हमारी नजर रहेगी। भड़काऊ पोस्ट करने वालों का 1 साल के लिए अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसके साथ ही पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। साइबर सेल भडकाउ पोस्टों पर निगरानी करेंगी।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें