Advertisment

MP POLICE NEWS :शिवराज सरकार ने की बड़ी घोषणा, पुलिस रेगुलेशन एक्ट 72 में किया जाएगा संशोधन

भोपाल। शिवराज सरकार ने पुलिस विभाग MP POLICE NEWS को बड़ी राहत दी गई है जिसके मुताबिक अब मध्य प्रदेश के पुलिस रेगुलेशन (Police Regulation Act 72 ) एक्ट 72 में संशोधन किया जाएगा।

author-image
Bansal News
MP POLICE NEWS :शिवराज सरकार ने की बड़ी घोषणा, पुलिस रेगुलेशन एक्ट 72 में किया जाएगा संशोधन

भोपाल। शिवराज सरकार ने पुलिस विभाग MP POLICE NEWS को बड़ी राहत दी गई है जिसके मुताबिक अब मध्य प्रदेश के पुलिस रेगुलेशन (Police Regulation Act 72 ) एक्ट 72 में संशोधन किया जाएगा। नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के पुलिस रेगुलेशन एक्ट 1972 में संशोधन किया जा रहा है। जिसके मुताबिक अब कॉन्स्टेबल को हेड कांस्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल को एएसआई और एएसआई को टीआई का चार्ज दिया जा सकेगा।

Advertisment

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार की इस योजना को मार्च के महीने तक सक्रिय रुप में लागू करने की योजना है। इसी के साथ मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में पुलिस जवानों को दिए जाने वाले मेडल पर भी निर्णय हो चुका है। मार्च महीने तक पुलिस जवानों को कोरोना काल में किए गए कार्यों के लिए मेडल प्रदान कर दिया जाएगा।

बता दें कि मई 2016 में पदोन्नति में आरक्षण का नियम समाप्त कर देने से प्रमोशन पर रोक लग गई थी, जिसके बाद से यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। वही हाल ही में पुलिस मुख्यालय ने प्रशासन शाखा के बीच का रास्ता निकालने के लिए विभाग से सिफारिश की गई थीए जिसमें कहा गया था कि प्रदेश में एएसआई, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, डीएसपी स्तर के 12810 पद रिक्त हैं। जिसको प्रमोशन से भर दिया जाना चाहिए। जिसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीच का रास्ता निकाल कर पुलिस मुख्यालय के प्रशासन शाखा में प्रमोशन का समाधान ढूंढा गया है।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi mp police mppolice shivraj government narottam mishra Home Minister Narottam Mishra bhopal police Dr Narottam bhopla shivraj government Home Minister said narottam mishra mppolice news narottam mishra news bhopal Police Regulation Act 72 shivraj government mp shivraj government news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें