Advertisment

mp police news: बच्चे ने की थाने में रहने की जिद

mp police news: बच्चे ने की थाने में रहने की जिद The child insisted on staying in the police station

author-image
Bansal News
mp police news: बच्चे ने की थाने में रहने की जिद

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में भैंसदेही में महाराष्ट्र के अंजनगांव के दंपती अपने छह साल के बच्चे को एक पेड़ के पास छोड़कर चले गए। कुछ ही देर बाद जब पिता उसी जगह पर पहुंचे तो वहां उस जगह पर बच्चा मौजूद नहीं था। स्थानीय लोगों ने उसे भैंसदेही थाने में पुलिस के पास छोड़ दिया।

Advertisment

घुल मिल गया था बच्चा

यहां पुलिस ने बच्चे की देखरेख व परवरिश करते हुए उसे नए कपड़े टीशर्ट, जींस, सैंडल, चश्मा व टोपी खरीद कर दी। इस दौरान वह बच्चा पुलिस कर्मियों से इतना घुल मिल गया कि अपने घर जाने से भी इनकार करने लगा। बच्चे का कहना था कि उसे थाने में ही अच्छा लग रहा है। वह अपने घर नहीं जाना चाहता। पुलिस की इस पहल को लेकर अब पूरे शहर में चर्चा हो रही है। बच्चे के परिजन थाने आए और उसे साथ ले गए।

महाराष्ट्र का रहने वाला है

भैसदेही थाने के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एसआई मण्डलोई ने कहा कि एक व्यक्ति को यह बच्चा मिला था। उन्होंने इस बच्चों को भैंसदेही थाने में लाकर पुलिस को सौंप दिया। बच्चा महाराष्ट्र का रहने वाला है। करीब 24 घंटे तक यह बच्चा पुलिस के साथ रहा।

hindi news Maharashtra News child's insistence child's story Madhya Pradesh Betul News mp police news news people praised
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें