MP Police IPS-SPS Transfer: मध्यप्रदेश शासन के तबादला आदेश का पालन नहीं करने वाले एडिशनल एसपी और डीएसपी स्तर के 10 आईपीएस और एसपीएस अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय ने सोमवार, 24 मार्च को जबरन रिलीव कर दिया।
यहां बता दें, इन पुलिस अफसरों के 6 मार्च 2025 को ट्रांसफर आदेश जारी किए गए थे यानी इन अफसरों ने 19 दिनों में भी कार्यमुक्त होने की सूचना शासन को नहीं दी थी।
देखें, एकतरफा रिलीव किए गए अफसरों की लिस्ट
ये पुलिस अफसर एकतरफा रिलीव
- नरेंद्र रावत – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खरगौन
- करनदीप सिंह – SDOP बैहर, बालाघाट
- रश्मि मिश्रा – सहायक पुलिस महानिरीक्षक, PHQ, भोपाल
- प्रवीण भूरिया – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्योपुर
- विशाल सिंह – उप-सेनानी, 15वीं वाहिनी विसबल इंदौर
- परवेज अनवर खान – उप-सेनानी, दूसरी वाहिनी विसबल ग्वालियर
- मनोहर सिंह बारिया – उप-सेनानी, 24वीं वाहिनी विसबल जावरा रतलाम
- चंचल नागर – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मैहर
- राकेश कुमार पन्द्रो – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑपरेशन, बालाघाट
- मनोज कवरेती – उप-सेनानी, 13वीं वाहिनी, विसबल ग्वालियर
ट्रांसफसर आदेश में यह दी चेतावनी
पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में लिखा गया कि इन 10 पुलिस अफसरों ने सोमवार, 24 मार्च 2025 को अपरान्ह से तत्काल प्रभाव से एकतरफा रिलीव किया जाता है। साथ ही निर्देशित किया कि ये अधिकारी तत्काल नवीन पदस्थापना स्थान पर कार्यभार ग्रहण करें। आदेश की अवहेलना करने वाले अफसरों के खिलाफ एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
Bhopal Police Transfer List: भोपाल पुलिस में 47 SI, ASI, HC के ट्रांसफर, एक थाने से दूसरे में पोस्टिंग
Bhopal Police Transfer List: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 47 पुलिस कर्मचारियों के सोमवार, 24 मार्च 2025 को तबादले कर दिए गए। इसमें 8 एसआई, 4 एएसआई, 10 हेड कॉन्सटेबल और 25 कॉन्सटेबल स्तर के कर्मचारी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…