Advertisment

डीजीपी की मंजूरी से ही MP में एसपी को मिलेगी छुट्टी: भारत-पाक टेंशन के बीच पीएचक्यू ने जारी किया गोपनीय आदेश

Madhya Pradesh Police Holiday Rules 2025 Confidential Order Update: भारत-पाक टेंशन के बीच मध्यप्रदेश में पुलिस समेत अधिकांश विभागों की छुट्टियों रद्द कर दी गईं। इस संबंध में जारी आदेश में अपडेट किया जा रहा है। अब एसपी को छुट्टी के लिए डीजीपी से मंजूरी लेना जरूरी होगा।

author-image
BP Shrivastava
MP Police Holiday Rules 2025

हाइलाइट्स

  • पीएचक्यू से नए गोपनीय आदेश जारी
  • अब एसपी को छुट्टी के लिए डीजीपी से लेना होगी मंजूरी
  • भारत-पाक टेंशन को लेकर 13 विभागों में अवकाश पर लगी रोक
Advertisment

MP Police Holiday Rules 2025: भारत-पाक टेंशन के बीच मध्यप्रदेश में पुलिस समेत अधिकांश विभागों की छुट्टियों रद्द कर दी गईं। इस संबंध में जारी आदेश में अपडेट किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब पुलिस मुख्यालय ने गए गोपनीय आदेश जारी किया है। इसमें सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को सीधे डीजीपी से अवकाश के लिए आवेदन करना होगा। डीजीपी की मंजूरी के बाद ही एसपी अवकाश पर जा सकेंगे।

आदेश में क्या खास ?

रविवार को जारी आदेश के अनुसार, डीएसपी और एएसपी को अवकाश के लिए संबंधित एडीजी या आईजी से अनुमति लेनी होगी, जबकि एसपी, कमांडेंट, एआईजी और उच्च अधिकारियों को डीजीपी से अनुमोदन लेना होगा। यह आदेश सभी तरह की छुट्टियों पर लागू होगा।

ये भी पढ़ें: भोपाल-इंदौर समेत 45 जिलों में बारिश का अलर्ट: अशोकनगर में गिरे ओले, खरगोन-मंदसौर और शहडोल में तेज आंधी के साथ बारिश

Advertisment

13 विभागों में अवकाश पर लगाई थी रोक

यहां बता दें, इससे पहले सामान्य प्रशासन ने 13 विभागों के अवकाश पर रोक लगाई थी। हालांकि, अब भारत-पाक युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई है और सीमा पर सीजफायर का नियम लागू हो गया है। जानकार बताते हैं कि यदि कुछ दिन बाद पूरी तरह शांति होने पर सरकार अवकाश पर लगा प्रतिबंध धीरे-धीरे हटा सकती है।

Jiwaji Univesity Gwalior: शिकायतों के चलते हटाए गए अरुण चौहान, शहडोल ट्रांसफर, प्रो. राकेश कुशवाह नए प्रभारी रजिस्ट्रार

Jiwaji Univesity Gwalior

Jiwaji Univesity Gwalior: लगातार शिकायतों और आंदोलन के चलते जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के प्रभारी रजिस्ट्रार अरुण सिंह चौहान को हटा दिया गया है। उनकी जगह प्रो. राकेश कुशवाह को प्रभारी कुलसचिव बनाया गया है। आदेश के अनुसार, अरुण चौहान को शहडोल के पंडित शंम्भुनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय का प्रभारी रजिस्ट्रार बनाया गया है। वहीं प्रो. कुशवाह अब तक राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर में प्रभारी कुलसचिव थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
India Pakistan War MP Police Holiday Rules MP Police Holiday Rules 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें