/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BelmPIH6-बड़ी-खबर-3.webp)
हाइलाइट्स
- मप्र में पुलिसकर्मियों के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य
- नहीं लगाने पर ड्राइविंग लाइसेंस होगा कैंसिल
- सड़क हादसों पर लगेगी लगाम
MP Police Helmet Rule: अक्सर आम लोगों को बिना हेलमेट (Helmet) दोपहिया वाहन चलाने पर चालान (Challan) का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh - MP) पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि यह नियम खुद पुलिसकर्मियों पर भी लागू होगा। मुख्यमंत्री और पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के बाद यह फैसला लिया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर हो या ऑफ ड्यूटी, यदि बिना हेलमेट बाइक या स्कूटर चलाता है, तो उसे भी वैसी ही कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा जैसी आम नागरिकों को करनी पड़ती है।
बार-बार नियम तोड़ा तो लाइसेंस होगा रद्द
नए नियम के मुताबिक, यदि कोई पुलिसकर्मी बार-बार बिना हेलमेट पकड़ा जाता है, तो सिर्फ चालान भरने की नौबत नहीं होगी बल्कि उसका ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) भी निरस्त (Cancel) किया जा सकता है। इस आदेश से यह संदेश दिया गया है कि कानून सबके लिए समान है। सड़क सुरक्षा (Road Safety) की जिम्मेदारी केवल आम जनता की नहीं, बल्कि वर्दी पहनने वाले अधिकारियों की भी है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/e14ff8c8-e53a-4035-bded-00397f360910-217x300.webp)
सड़क हादसों पर लगेगी लगाम
ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के अधिकारियों का कहना है कि हेलमेट न पहनने से सड़क हादसों में सिर की चोटें बढ़ जाती हैं। हेलमेट लगाने से 70% तक जान बचाई जा सकती है। मध्यप्रदेश में बीते साल सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) में हजारों लोगों की मौत हुई थी, जिनमें बड़ी संख्या में हेलमेट न पहनने वाले लोग शामिल थे। अब पुलिसकर्मियों के लिए भी हेलमेट नियम लागू करने से आम जनता में एक मजबूत संदेश जाएगा और सभी को सुरक्षा नियमों का पालन करने की प्रेरणा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Gwalior Robbery Update: मणप्पुरम फाइनेंस के मैनेजर ने ही किया 4 करोड़ का सोना चोरी, नकली गोल्ड से बदला, पिता भी शामिल
आदेश का सख्ती से पालन
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी (SP) और ट्रैफिक डीएसपी (DSP) को निर्देश दिए हैं कि आदेश का पालन सुनिश्चित कराया जाए। जो भी पुलिसकर्मी नियम तोड़े, उसके खिलाफ तुरंत चालान काटा जाए और रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी जाए। त्योहारों और भीड़-भाड़ के सीजन में यह नियम और भी सख्ती से लागू होगा ताकि हादसों की संख्या कम की जा सके।
MP IAS Transfers List: 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले, 11 जिलों के कलेक्टर बदले, देखें पूरी लिस्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-24-ias-transfer-list.webp)
MP IAS Transfers List: मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को आईएएस अफसरों (IAS Officers) के बड़े तबादले किए हैं। राज्य शासन ने 24 अधिकारियों के पदस्थापन में बदलाव करते हुए 11 कलेक्टरों को नए जिलों में तैनात किया है। इस बार पन्ना, पांढुर्णा, सिवनी, मुरैना, डिंडोरी, अलीराजपुर, निवाड़ी, भिंड, सिंगरौली, छिंदवाड़ा और रतलाम जिलों के कलेक्टर बदल गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें