/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Police-Hawala-Loot-Case-2.webp)
MP Police Hawala Loot Case
हाइलाइट्स
सिवनी में पुलिस ने हड़पे हवाले के 1.45 करोड़
शिकायत पर 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड
एसडीओपी पूजा पांडे को निलंबित किया
MP Seoni Hawala Loot Case SDOP Suspended: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में पुलिस पर हवाला की 1.45 करोड़ रुपए की राशि हड़पने और व्यापारी के कर्मचारियों के साथ मारपीट मामले में शुक्रवार, 10 अक्टूबर को एक और बड़ी कार्रवाई हुई। जिसमें डीजीपी ने एसडीओपी पूजा पांडे को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले एक एसआई समेत 9 पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया गय था।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1976593678282932255
[caption id="attachment_912410" align="alignnone" width="918"]
सिवनी एसडीओपी पूजा पांडे, जिन्हें हवाला लूट केस में सस्पेंड कर दिया गया।[/caption]
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Sdop-Sespend.webp)
एसडीओपी की भूमिका संदिग्ध थी
शुक्रवार, 9 अक्टूबर को घटना के सामने आते ही IG प्रमोद वर्मा ने एक एसआई समेत नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। वहीं, एसडीओपी पूजा पांडे की भूमिका भी संदिग्ध जान पड़ी थी। मामले में एसपी ने कहा था अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
3 करोड़ का कैश जब्त, डेढ़ करोड़ गायब !
मामले में बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार और गुरुवार (8-9 अक्टूबर) की दरम्यानी रात को कार्रवाई को अंजाम दिया था। पुलिस ने महाराष्ट्र के जालना निवासी ज्वेलर सोहन परमार के कर्मचारियों से हवाला का लगभग 3 करोड़ रुपए कैश जब्त किया था। सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई की जानकारी एसडीओपी पूजा पांडे (तत्कालीन) को भी थी और उनके निर्देश पर अधिकारी मौके पर मौजूद थे।
हालांकि, जब्ती के बाद मामला उलझ गया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की रकम हड़प ली और बाकी रकम जब्त दिखाई। इसके बाद कर्मचारियों को कथित रूप से धमका कर मौके से भगा दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारी सोहन परमार सिवनी कोतवाली पहुंचे और पुलिस पर लूट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात बंडोल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कटनी से जालना जा रही एक कार में हवाला राशि छिपाई गई है। पुलिस ने उस वाहन का पीछा कर शीलादेही इलाके में पकड़ लिया। वाहन में जालना निवासी व्यापारी सोहन परमार और अन्य लोग थे। पुलिस ने 1.45 करोड़ रुपए की कैश जब्त किया था। यह पैसा हवाला का था।
IG ने लिया एक्शन, 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड
घटना की जानकारी मिलते ही जबलपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (IG) प्रमोद वर्मा ने 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। निलंबित अधिकारियों में उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, पुलिस आरक्षक और ड्राइवर शामिल हैं। वहीं मामले में सिवनी एसपी सुनील मेहता ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/seoni-police.webp)
निलंबित कर्मियों में थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक, आरक्षक और गनमैन शामिल हैं, जिनमें से अधिकतर एसडीओपी कार्यालय सिवनी और बंडोल थाने से जुड़े हैं।
- उप निरीक्षक अर्पित भैरम – थाना प्रभारी, बंडोल
- प्रधान आरक्षक माखन (203) – एसडीओपी कार्यालय, सिवनी
- प्रधान आरक्षक रविन्द्र उईके (447) – रीडर, एसडीओपी कार्यालय
- आरक्षक जगदीश यादव (803) – एसडीओपी कार्यालय
- आरक्षक योगेन्द्र चौरसिया (306) – एसडीओपी कार्यालय
- आरक्षक चालक रितेश (582) – ड्राइवर, एसडीओपी कार्यालय
- आरक्षक नीरज राजपूत (750) – थाना बंडोल
- आरक्षक केदार (610) – गनमैन, एसडीओपी सिवनी, 8वीं वाहिनी विसबल, छिंदवाड़ा
- आरक्षक सदाफल (85) – गनमैन, एसडीओपी सिवनी, 8वीं वाहिनी विसबल, छिंदवाड़ा
सभी पर हवाला की जब्त राशि में हेराफेरी और लापरवाही के गंभीर आरोप हैं। मामले की उच्च स्तरीय जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: MP Government: कफ सिरप की बिक्री की सीमा तय, हर माह होलसेलर 1000, रिटेलर 50 बोतलें बेच सकेंगे
MP Police: पुलिस की पिटाई से DSP के साले की मौत: पुलिस ने बेरहमी से डंडे मारे; बर्बरता CCTV में रिकॉर्ड
MP Police: भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में DSP के साले की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि देर रात पार्टी के दौरान पुलिस ने उदित की पिटाई की थी। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। घटना के बाद बेहोश हुए उदित को उसके दोस्तों ने एम्स अस्पताल (Aiims Haspital) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब पुलिस सकते में है। हालांकि, पुलिस ने दो कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/2g3pWUpK-MP-Police.webp)
चैनल से जुड़ें