/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Police-Hawala-Scam.webp)
MP Police Hawala Scam
हाइलाइट्स
हवाला केस की आरोपी SDOP पूजा पांडे गिरफ्तार
SI समेत 7 पुलिसकर्मी भी पकड़ाए, 4 अब भी फरार
सिवनी SP-Add. SP को कारण बताओ नोटिस
MP Police Hawala Scam: मध्यप्रदेश में हवाला पुलिस लूट कांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। पूरे मामले की मुख्य किरदार एसडीओपी पूजा पांडे समेत 6 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि अभी 5 कॉन्स्टेबल फरार हैं। आईजी प्रमोद दुबे ने सिवनी एसपी सुनील कुमार मेहता और एडिशनल एसपी दीपक मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
मामले में हवाले के 2.70 लाख जब्त
सिवनी हवाला केस में एमपी पुलिस ने सोमवार को नागपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने आरोपी आकाश जैन से 1 करोड़ और अमन गुरनानी से 25 लाख रुपए जब्त किए हैं। अब तक पुलिस ने कुल 2 करोड़ 70 लाख रुपए जब्त कर लिए हैं। हालांकि, बाकी पैसे का पता लगाने की जांच अभी भी चल रही है। यहां बता दें मामले में करीब 3 करोड़ हवाला राशि का खुलासा हुआ था।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/SDOP-Pooja-Pnday.webp)
SDOP-SI समेत 8 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
जबलपुर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा के निर्देश पर जबलपुर सिटी एएसपी आयुष गुप्ता ने जांच की और पाया कि एसडीओपी पूजा पांडे के साथ कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी दोषी थे, जिन्होंने कटनी के व्यापारी से पैसे लिए थे। आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया कि FIR दर्ज होने के बाद एसडीओपी पूजा पांडे, एसआई अर्पित और छह अन्य पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। आईजी का कहना है कि बाकी फरार पुलिसकर्मियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
सिवनी SP और एडिशनल SP को नोटिस
आईजी प्रमोद वर्मा ने कहा कि जांच के दौरान सिवनी जिले के एसपी, एएसपी और कई अन्य पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की गई है, और उन पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है जो हवालाकांड में शामिल हो सकते हैं। आईजी ने बताया कि 11 पुलिसकर्मियों के अलावा और भी लोग जांच के दायरे में हैं।
हवालाकांड के सामने आने के बाद से आईजी इस मामले पर लगातार नजर रखे हुए थे। उन्होंने सिवनी के एसपी सुनील कुमार मेहता और एडिशनल एसपी दीपक मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
सिवनी के सभी अफसरों को जांच से अलग किया
आईजी ने हवालाकांड की चल रही जांच में सिवनी पुलिस के सभी अधिकारियों को अलग कर दिया है। अब आगे की जांच जबलपुर क्राइम ब्रांच के एएसपी जितेंद्र सिंह को सौंपी गई है। आईजी के निर्देश पर एएसपी ने मंगलवार को विवेचना डायरी अपने हाथ में ले ली है। आगे की जांच तक इस केस से सिवनी एसपी और एएसपी को भी अलग किया गया है।
आईजी ने 4 पुलिसकर्मियों के किए ट्रांसफर
हवालाकांड में शामिल सिवनी के साथ-साथ कटनी के पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है। आईजी प्रमोद वर्मा ने कटनी जिले में तैनात चार पुलिसकर्मियों को हटा दिया है। आईजी ने रविंद्र दुबे को छिंदवाड़ा, शिव पटेल को सिवनी, राजेंद्र उईके को नरसिंहपुर और प्रशांत विश्वकर्मा को पांढुर्णा भेजा है। ये सभी लोग विजयराघवगढ़, स्लीमनाबाद और साइबर सेल में तैनात थे।
SDOP पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड
सिवनी जिले के लखनवाड़ा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 310(2) (डकैती), धारा 140(3) (किडनैपिंग) और धारा 61(2) (आपराधिक षड्यंत्र) सहित अन्य धाराओं में पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज है। केस में SDOP पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं।
3 करोड़ की हवाला रकम हड़पने का आरोप
मामला बंडोल थाना क्षेत्र में हवाला राशि गड़बड़ी का है। पुलिस पर आरोप है कि 3 करोड़ रुपए की हवाला राशि पकड़ने के बाद उन्होंने इसे सरकारी खजाने में जमा न कराकर आपस में बांट लिया था।
बताया गया कि 8 अक्टूबर को महाराष्ट्र के जालना निवासी सोहनलाल परमार अपने साथियों के साथ कटनी से 3 करोड़ रुपए कार से ले जा रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन्हें पकड़ा। आरोप है कि पुलिस ने सोहनलाल और उनके साथियों को डरा-धमका कर राशि रखी और आपस में बांट ली।
जानें, पूरा मामला
सिवनी पुलिस ने नागपुर निवासी सोहन परमार से करीब 3 करोड़ रुपए जब्त किए थे। आरोप है कि पुलिस ने रिकॉर्ड में जब्ती केवल 1 करोड़ 45 लाख रुपए की दिखाई और आरोपी को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया। वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।
9 अक्टूबर को एसडीओपी पूजा पांडे और एसआई अर्पित भैरम ने 1.45 करोड़ रुपए की राशि बंदरबांट की नीयत से अपने पास जमा करा ली थी। मामला उजागर होने के बाद उसी रात आईजी प्रमोद वर्मा ने अर्पित भैरम समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। अगले दिन, 10 अक्टूबर को डीजीपी कैलाश मकवाना ने एसडीओपी पूजा पांडे को भी निलंबित करने के आदेश जारी किए। वहीं एसआई अर्पित समेत 11 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है। इनमें से एसडीओपी पूजा पांडे समेत 8 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अब आगे क्या ?
मामले में अब अगली कार्रवाई सिवनी एसपी सुनील कुमार मेहता और एडिशनल एसपी दीपक मिश्रा पर हो सकती है। हालांकि अभी उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया है। केस की गंभीरता को देखते हुए जिलों के दोनों आला पुलिस अफसरों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। वहीं केस में सामने आई तीन करोड़ रुपए में से 30 लाख रुपए भी जल्द जब्त किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: MP News : यूरिया टोकन बांटते क्या हुआ ऐसा, तहसीलदार ने किसान को जड़ा थप्पड़, देखें Video
MP Tehsildar Viral Video: सागर में लेडी तहसीलदार ने किसान को मारा थप्पड़, खाद बांटने के दौरान हाथ लगने पर भड़कीं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/3b3io76d-ezgif.com-animated-gif-maker-2.gif)
MP Tehsildar Viral Video: सागर में लेडी तहसीलदार खाद वितरण के दौरान तमतमा गईं, जब एक किसान का हाथ उन्हें लग गया। इसके बाद तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया ने किसान को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद गुस्साए किसानों ने हंगामा कर दिया। एसडीएम मुन्नवर खान ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। पूरा मामला सोमवार, 13 अक्टूबर का देवरी तहसील की कृषि उपज मंडी में खाद वितरण के मौके का है। अब मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें