नई दिल्ली। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा MP Police Constable Recruitment Exam 2021 की तारीखों की घोषणा कर दी है। परीक्षा 8 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। वहीं इस परीक्षा में कुल 12 लाख 17 हजार अभ्यार्थी शामिल होंगे। बता दें कि यह भर्ती 4 हजार पदों पर निकली है। वहीं उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने के कारण यह परीक्षा करीब एक माह तक चलेगी। बता दें कि पीईबी MPPEB ने भर्ती परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती परीक्षा को लेकर जल्द ही प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे।
कई बार स्थगित हो चुकी है परीक्षा
इससे पहले पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा MP Police Constable Recruitment Exam 2021 तीन बार स्थगित हो चुकी है। पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा (पी.सी.आर.टी.) वर्ष 2020 का आयोजन दिनांक 06 अप्रैल 2021 से प्रारम्भ किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।
4000 पदों पर है वेकेंसी
बता दें कि एमपीईबी ने कुल 4000 कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकाली थी। इनमें से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं। इन पदों के लिए 10 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने आवेदन दिया है। वहीं अब इन पदों पर 8 जनवरी 2022 में परीक्षा भी आयोजित की जाएगी जिसे लेकर जल्द ही प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया जाएगा।