सागर. जिले में एक के बाद एक हुई तीन चौकीदारों की हत्या की गुत्थी ने पुलिस को अलझा दिया है। सीरियल किलिंग की आशंका के चलते गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सागर एसपी से बात की है। गृह मंत्री ने कहा कि जिले की पूरी पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरों पर नजर रखी जा रही है। वहीं हत्या के संदिग्ध का एक स्केच भी जारी किया गया है।
एसपी तरुण नायक ने आम लोगों से सहयोग की मांग की है। उन्होंने कहा किसी प्रकार की कोई जानकारी हो तो पुलिस से शेयर करें। आपका नाम और नंबर गोपनीय रखा जाएगा। रात में कोई व्यक्ति बिना किसी काम के घूमता मिले तो पुलिस को सूचना दें।
जो कुछ पास मिला, उसी को हथियार बना लिया
बता दें कि इन हत्याओं में एक ही व्यक्ति का हाथ होने की आशंका पुलिस जता रही है। दरअसल इन हत्याओं की वारदात को रात एक बजे के बाद ही अंजाम दिया गया। इस दौरान चौकीदार सोए हुए थे। हत्यारे को इस दौरान आस-पास जो भी हथियार पड़ा मिला उसे ही सो रहे चौकीदारों के सिर पर पटक दिया, जिससे उनकी मौत हुई। वारदात के बाद हत्यारा मृतक का सिर्फ मोबाइल ही लेकर गया और सिम वहीं तोड़कर फेंक दी। जिससे रुपयों के लिए लूट और हत्या करने की घटना से इनकार किया जा रहा है। सोमवार रात आर्ट्स एंड कामर्स कालेज के चौकीदार शंभूदयाल दुबे के शव के पास शनिवार रात मारे गए चौकीदार कल्याण लोधी का मोबाइल मिला था। जिसके बाद से सीरियल किलिंग की आशंका जताई जा रही है।
चार माह पहले भी हुई थी हत्या
27 अगस्त की रात कल्याण सिंह लोधी निवासी भैंसा, 29 अगस्त की रात शंभूदयाल दुबे निवासी मकरोनिया आनंद नगर व 30 अगस्त की रात मंगल अहिरवार निवासी मोतीनगर की हत्या रात में सोते समय कर दी गई थी। इन तीन चौकीदारों की तरह ही 1 मई की रात उत्तम पुत्र कंछेदी रजक निवासी पिपरिया करकट की भी हत्या इसी तरह की गई थी, लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक कुछ नहीं लगा है।
मोतीनगर थाना इलाके में देखा गया है संदिग्ध
जिले में 27, 29 व 30 अगस्त की रात हुई इन हत्याओं के मामले में मोतीनगर थाना पुलिस आस-पास के जंगल में देर रात तक आरोपी की तलाश करती रही। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने कहा कि संदिग्ध की तलाश जारी है। कैंट व सिविल लाइन में हुई हत्या में एक ही आरोपी के होने की जानकारी मिली है। उसे मोतीनगर थाना इलाके में देखा गया है।