Advertisment

MP Police DSP Transfer: मध्यप्रदेश में 53 DSP और असिस्टेंट कमांडेंट के ट्रांसफर, कई शहरों के CSP-ACP बदले, देखें लिस्ट

MP Police DSP Transfer: मध्यप्रदेश में 53 DSP और असिस्टेंट कमांडेंट के ट्रांसफर हुए हैं। कई शहरों के CSP-ACP बदले हैं।

author-image
Rahul Garhwal
MP Police DSP Transfer list 53 officers

हाइलाइट्स

  • MP में 53 DSP और असिस्टेंट कमांडेंट के ट्रांसफर
  • कई शहरों के CSP और ACP बदले
  • 27 डीएसपी-असिस्टेंट कमांडेंट का प्रमोशन
Advertisment

MP Police DSP Transfer: सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस के 53 उप-पुलिस अधीक्षक (DSP) और सहायक सेनानी (असिस्टेंट कमांडेंट) स्तर के पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग से मंगलवार, 27 मई की शाम जारी ट्रांसफर लिस्ट में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सतना, रतलाम, रीवा और सागर सहित कई शहरों में तैनात CSP और ACP को इधर से उधर किया गया है।

ट्रांसफर ऑर्डर

DSP Transfer List 1

MP DSP Transfer

MP DSP Transfer List

ये बने एडिशनल एसपी

गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार राज्य पुलिस सेवा के जिन अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर प्रमोट किया गया है। इस लिस्ट में इंदौर नगरीय पुलिस के DSP और सहायक सेनानी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

इनको मिला प्रमोशन और पोस्टिंग

नीरज कुमार ठाकुर - सहायक सेनानी 23वीं बटालियन SAF भोपाल से उप सेनानी 25वीं बटालियन SAF भोपाल

Advertisment

संजय कौल सहायक - सेनानी 13वीं बटालियन SAF ग्वालियर से उप सेनानी 14वीं बटालियन SAF ग्वालियर

रणजीत सिंह राठौर - सहायक सेनानी 25वीं बटालियन SAF भोपाल से सहायक पुलिस महानिरीक्षक PHQ भोपाल

कमला रावत सहायक - सेनानी 14वीं बटालियन ग्वालियर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैंड 7वीं वाहिनी SAF भोपाल

Advertisment

वेदांत प्रकाश शर्मा - सहायक सेनानी RAPTC इंदौर से उप सेनानी RAPTC इंदौर

सुभाष शर्मा - सहायक सेनानी प्रथम बटालियन SAF इंदौर से उप सेनानी 32वीं वाहिनी SAF उज्जैन

सूरजमल राजौरिया - सहायक सेनानी 7वीं वाहिनी SAF भोपाल से उप सेनानी 10वीं बटालियन SAF भोपाल

रवि प्रकाश द्विवेदी - उप पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा PHQ से सहायक पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा PHQ भोपाल

Advertisment

विपिन शिल्पी - सहायक सेनानी प्रथम वाहिनी इंदौर से सहायक पुलिस महानिरीक्षक PHQ

लामू सिंह श्याम - सहायक सेनानी 6वीं बटालियन SAF जबलपुर से उप सेनानी 6वीं बटालियन SAF जबलपुर

अरविंद सिंह सूर्या - सहायक सेनानी उच्च न्यायालय सुरक्षा जबलपुर से उप सेनानी प्रथम वाहिनी एसएएफ इंदौर

इन अधिकारियों को भी मिला प्रमोशन

सुरेश कुमार दामले - SDOP बरेली रायसेन से ASP रेल भोपाल

रविंद्र कुमार बोयट - SDOP मूंदी नर्मदानगर खंडवा से ASP आगर मालवा

शेर सिंह भूरिया - DSP आजाक रतलाम से SP अजाक इंदौर

अलरिज बिसेंट - DSP आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ से सहायक पुलिस महानिरीक्षक PHQ भोपाल

नरेश बाबू अन्नोटिया - सहायक पुलिस आयुक्त यातायात जोन 1 नगरीय पुलिस इंदौर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जोन 3 इंदौर नगरीय पुलिस

स्वाती मुराब वाडेकर - सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय और प्रशिक्षण नगरीय पुलिस भोपाल से सहायक पुलिस महानिरीक्षक PHQ भोपाल

नदीम उल्लाह खान - DSP विशेष शाखा PHQ से उप सेनानी सुरक्षा वाहिनी विशेष शाखा PHQ भोपाल

गीता डोंगरे चौहान - DSP PTS इंदौर से ASP PTC इंदौर

निहित उपाध्याय - सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज भोपाल नगरीय पुलिस से उप सेनानी 8वीं बटालियन SAF छिंदवाड़ा

अजय प्रिय आनंद - सहायक सेनानी 23वीं बटालियन SAF भोपाल से उप सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट

दीशेष अग्रवाल - नगर पुलिस अधीक्षक देवास से ASP इंटेलिजेंस इंदौर नगरीय पुलिस

दीपक नायक - सहायक पुलिस आयुक्त गोविन्दपुरा भोपाल नगरीय पुलिस से ASP सुरक्षा भोपाल नगरीय पुलिस

सुजीत सिंह भदौरिया - SDOP पोहरी जिला शिवपुरी से ASP दमोह

अमित कुमार मिश्रा - DSP PHQ से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कम स्टाफ ऑफिसर पुलिस आयुक्त कार्यालय भोपाल नगरीय पुलिस

भावना मरावी - SDOP गोटेगांव नरसिंहपुर से ASP जबलपुर

ज्योति उमठे - CSP गुना से सहायक पुलिस महानिरीक्षक IG कार्यालय रेंज ग्वालियर

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Police Promotion List: 27 डीएसपी-असिस्टेंट कमांडेंट का प्रमोशन, एडिशनल एसपी, डिप्टी कमांडेंट के पद पर पोस्टिंग

MP Police Promotion List: सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस के 27 यूपी पुलिस अधीक्षक और असिस्टेंट कमांडेंट की प्रमोशन लिस्ट जारी की है। गृह विभाग द्वारा मंगलवार, 27 मई को जारी प्रमोशन लिस्ट में 27 डिप्टी एसपी और असिस्टेंट कमांडेंट को पदोन्नति कर एडिशनल एसपी और डिप्टी कमांडेंट के पद पर पदोन्नत कर नई पोस्टिंग की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Police Transfer mp police transfer list MP Police DSP Transfer MP DSP Transfer MP DSP Transfer List
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें