Advertisment

MP Police Dial 112: एमपी में बंद हो जाएंगे 10 इमरजेंसी नंबर, डायल 112 नंबर पर मिलेंगी पुलिस, एम्बुलेंस समेत सभी सेवाएं

Madhya Pradesh (MP) MP Police Dial 112 Details Update: मध्यप्रदेश में अब आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए अलग-अलग नंबर याद रखने की जरूरत नहीं है। आज यानी गुरुवार, 14 अगस्त 2025 से मध्यप्रदेश में डायल 112 सेवा शुरू की जाएगी। इसके साथ ही अब तक चल रहे 10 आपातकालीन नंबर बंद हो जाएंगे।

author-image
sanjay warude
MP Police Dial 112

MP Police Dial 112

हाइलाइट्स

  • एमपी में बंद होंगे 10 इमरजेंसी नंबर
  • डायल 112 पर हल होगी समस्या
  • जिलों को मिलेंगे डायल 112 वाहन
Advertisment

MP Police Dial 112 Details Update: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अब इमरजेंसी (emergency) स्थितियों से निपटने के लिए अलग-अलग नंबर याद रखने की जरूरत नहीं है। आज यानी गुरुवार, 14 अगस्त 2025 से मध्यप्रदेश में डायल 112 (Dial 112) सेवा शुरू की गई। इसके साथ ही अब तक चल रहे 10 इमरजेंसी नंबर (10 Emergency Number) की जगह अब सिर्फ डायल 112 नंबर काम आएगा।

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (Kushabhau Thackeray International Convention Centre, Bhopal) में मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने डायल 112 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि पुलिस का किसी के घर आना अच्छा नहीं माना जाता, क्योंकि समाज में स्व-अनुशासन की भावना होनी चाहिए। फिर भी, समाज की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की उपस्थिति अनिवार्य है। अगर पुलिस अपनी तत्परता के साथ-साथ अपनी ताकत भी बढ़ाती है, तो यह समाज के लिए और भी फायदेमंद होगा। डायल 112 नंबर (Dial 112) डायल करने पर सभी इमरजेंसी सेवाओं की सुविधाएं मिलेंगी।

 इमरजेंसी एकीकृत सेवा

इसका उद्देश्य सभी इमरजेंसी (emergency) सेवाओं को एक ही डायल 112 (Dial 112) नंबर पर उपलब्ध कराना है। एकीकृत सेवा में 10 अलग-अलग इमरजेंसी (emergency) परिस्थितियों से निपटा जाएगा। यह स्मार्ट और बहु-एजेंसी इमरजेंसी (emergency) प्रतिक्रिया सेवा के रूप में शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना (Director General of Police Kailash Makwana) भी मौजूद रहे।

Advertisment

[caption id="attachment_877410" align="alignnone" width="1119"]MP Police Dial 112 डायल 112 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।[/caption]

ये आपात नंबर हो जाएंगे बंद

  • पुलिस (100)
  • स्वास्थ्य/एम्बुलेंस (108)
  • अग्निशमन (101)
  • महिला हेल्पलाइन (1090)
  • साइबर क्राइम (1930)
  • रेल मदद (139)
  • हाईवे एक्सिडेंट रिस्पॉन्स (1099)
  • प्राकृतिक आपदा (1079)
  • महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन (181, 1098)
  • सभी सेवाओं के लिए डायल 112 नंबर डायल करना होगा।

MP Police Dial 112

डायल-112 की क्या खासियत ?

नई डायल-112 (Dial 112) सेवा को बेहतर और आधुनिक बनाने के लिए कई नई सुविधाओं को जोड़ा गया है। इन विशेषताओं का उद्देश्य आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को अधिक कुशल, पारदर्शी और नागरिक-केंद्रित बनाना है।

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें: MP Land Acquisition: भोपाल में पश्चिमी 4 लेन बायपास के लिए 557 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण, 1 घंटा कम होगा टाइम

उच्च क्षमता वाला कॉन्टैक्ट सेंटर

हर शिफ्ट में 100 एजेंटों की क्षमता वाला एक नया कॉन्टैक्ट सेंटर स्थापित किया गया है, जिसमें 40 सीटों की डिस्पैच यूनिट शामिल है। PRI लाइनों से SIP आधारित ट्रंक लाइनों में माइग्रेशन किया गया है, जिससे 112 पर कॉल करना और भी आसान हो जाएगा।

उन्नत निगरानी और रिपोर्टिंग

नए वाहन में उन्नत बिजनेस इंटेलिजेंस (BI) और MIS रिपोर्टिंग टूल्स का उपयोग किया गया है, ताकि डेटा का विश्लेषण और निगरानी बेहतर ढंग से हो सके।

Advertisment

FRV के रखरखाव को ट्रैक करने के लिए एक समग्र फ्लीट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाएगा। इसमें बायोमेट्रिक उपस्थिति के साथ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (HRMS) सॉफ्टवेयर भी शामिल है।

यह खबर भी पढ़ें: Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana: मध्यप्रदेश के 83 लाख किसानों के खातों में आज आएंगी दूसरी किस्त की राशि

गोपनीयता और नंबर मास्किंग

नागरिकों और फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (FRV) के बीच बेहतर संपर्क के साथ-साथ, गोपनीयता बनाए रखने के लिए नंबर मास्किंग का समाधान भी लागू किया गया है। शिकायतों को ट्रैक करने और नागरिकों से संवाद के लिए चैटबॉट जैसे गैर-वॉयस माध्यमों की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

डैशबोर्ड और बॉडी वॉर्न कैमरा

FRV में डैशबोर्ड कैमरा और बॉडी-वॉर्न कैमरा की व्यवस्था की गई है, जिससे पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी। नागरिकों और पुलिस अधिकारियों दोनों के लिए विशेष मोबाइल ऐप्स विकसित किए गए हैं।

MP Rain Alert: इंदौर, उज्जैन संभाग में नया मजबूत सिस्टम एक्टिव, आज से तीन तक भारी बारिश की चेतावनी, भोपाल भीगा
MP Rain Alert

MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में लंबे समय सूखे की मार झेल रहे इंदौर और उज्जैन संभाग के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक, दोनों संभागों में एक नया मजबूत सिस्टम एक्टिव हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news mp fire MP CM Mohan Yadav MP Police Dial 112 MP emergency MP ambulance MP fighting services Madhya Pradesh (MP) MP Police Dial 112 Details Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें