Madhya Pradesh (MP) MP Police Dial 112 Details Update: मध्यप्रदेश में अब आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए अलग-अलग नंबर याद रखने की जरूरत नहीं है। आज यानी गुरुवार, 14 अगस्त 2025 से मध्यप्रदेश में डायल 112 सेवा शुरू की जाएगी। इसके साथ ही अब तक चल रहे 10 आपातकालीन नंबर बंद हो जाएंगे।
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 12:20 बजे में मुख्यमंत्री मोहन यादव डायल 112 सेवा का शुभारंभ करेंगे। इसका उद्देश्य सभी आपातकालीन सेवाओं को एक ही डायल 112 नंबर पर उपलब्ध कराना है। एकीकृत सेवा में 10 अलग-अलग आपातकालीन परिस्थितियों से निपटा जाएगा। यह स्मार्ट और बहु-एजेंसी आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा के रूप में शुरू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना भी मौजूद रहेंगे।
यह आपातकालीन हो जाएंगे बंद
- पुलिस (100)
- स्वास्थ्य/एम्बुलेंस (108)
- अग्निशमन (101)
- महिला हेल्पलाइन (1090)
- साइबर क्राइम (1930)
- रेल मदद (139)
- हाईवे एक्सिडेंट रिस्पॉन्स (1099)
- प्राकृतिक आपदा (1079)
- महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन (181, 1098)
- सभी सेवाओं के लिए डायल 112 नंबर डायल करना होगा।
MP Rain Alert: इंदौर, उज्जैन संभाग में नया मजबूत सिस्टम एक्टिव, आज से तीन तक भारी बारिश की चेतावनी, भोपाल भीगा

MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में लंबे समय सूखे की मार झेल रहे इंदौर और उज्जैन संभाग के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक, दोनों संभागों में एक नया मजबूत सिस्टम एक्टिव हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…