Advertisment

MP हाईकोर्ट ने लगाई सरकार को फटकार: कहा- कोरोना ड्यूटी में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी की पत्नी को दें 50 लाख का मुआवजा

Madhya Pradesh High Court Policeman Death Compensation Case: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कोविड ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की मौत के मामले में राज्य सरकार की सख्त आलोचना की है। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने 50 लाख रुपये मुआवजा देने से इनकार कर के अन्याय किया है।

author-image
sanjay warude
Madhya Pradesh High Court (3)

Madhya Pradesh High Court (3)

हाइलाइट्स

  • कोविड में अमलतास अस्पताल में थी ड्यूटी
  • अस्पताल में ड्यूटी के दौरान हुए थे पॉजिटिव
  • मई 2021 को इलाज के दौरान गई थी जान
Advertisment

Madhya Pradesh High Court: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कोविड ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी (Policeman) की मौत के मामले में राज्य सरकार (MP Government) की सख्त आलोचना की है। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने 50 लाख (50 lakhs) रुपये मुआवजा देने से इनकार कर के अन्याय किया है। कोर्ट ने साफ आदेश दिया है कि सरकार 45 दिनों के अंदर मृतक पुलिसकर्मी की पत्नी को मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना (Chief Minister's Covid-19 Warrior Welfare Scheme) के तहत 50 लाख रुपये दें।

जस्टिस प्रणय वर्मा (Justice Pranay Verma) की बेंच ने कहा कि जब पूरा देश लॉकडाउन (Lockdown) में घरों में बंद था, तब सरकारी कर्मचारी (Government Employee) अपनी जान खतरे में डालकर ड्यूटी कर रहे थे। ऐसे बहादुर लोगों के परिवारों को अब अगर सरकार नजरअंदाज करे, तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

अस्पताल में ड्यूटी के दौरान हुए थे पॉजिटिव

याचिका मीना भाभर (Meena Bhabhar) ने दाखिल की थी। उनके पति पुलिस विभाग में ASI (सहायक उप निरीक्षक) थे। अप्रैल 2021 में उन्हें अमलतास अस्पताल (Amaltas Hospital) में कोविड ड्यूटी (Covid Duty) पर लगाया गया था। वहीं ड्यूटी करते वक्त वे कोरोना संक्रमित (corona infected) हो गए और मई 2021 में उनका निधन हो गया। पत्नी ने सरकार से 50 लाख का मुआवज़ा मांगा, लेकिन कलेक्टर  (Collector) ने कहा कि कोई ड्यूटी आदेश नहीं था, इसलिए वो पात्र नहीं हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया पर टिप्पणी से मचा बवाल: मंत्री विजय शाह पर एक्शन की मांग तेज, कल MP के हर थाने में FIR कराएगी कांग्रेस

कोविड कॉल में अस्पताल में लगाई थी ड्यूटी

पुलिस थाने से SP को भेजे गए पत्र में साफ लिखा था कि ASI को कोविड ड्यूटी दी गई थी। कोर्ट ने कहा कि सरकारी रिकॉर्ड (Government Records) में ही यह साफ है कि वे ड्यूटी पर थे, फिर भी सरकार कह रही है कि कोई आदेश नहीं था, यह सिर्फ जिम्मेदारी से बचने की कोशिश है। कोर्ट ने यह भी कहा कि मृतक कर्मचारी योजना की धारा 3.1 और 3.3 दोनों के तहत पूरी तरह पात्र हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

IEHE भोपाल में एडमिशन के लिए 15 मई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, 11 जून को आएगी पहली शॉर्टलिस्ट, जानें शेड्यूल

Bhopal IEHE (2)

Madhya Pradesh Bhopal IEHE UG PG Admission Registration Shortlist 2025 Update: भोपाल का इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन Institute for Excellence in Higher Education (IEHE) नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्सेस में एडमिशन admission की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। जिसके लिए आईईएचई ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

HIGHCOURT mpnews MadhyaPradesh mppolice hindinews bhopalnews MPHighCourt CovidDutyDeath CompensationCase HighCourtPoliceman PolicemanDeathCompensation PolicemanDeathCase
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें