/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/y1EMHcGG-MP-Police-2.webp)
MP Police
हाइलाइट्स
राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में एमपी पुलिस शामिल
334 जवानों ने दिखाया अनुशासन और देशभक्ति
डीजीपी मकवाना ने परेड दल को सराहा
MP Police: गुजरात राज्य के गांधीनगर और केवड़िया में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस परेड-2025 में मध्यप्रदेश पुलिस के कुल 334 जवानों ने भाग लिया। इस दल ने अदम्य उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति की भावना के साथ मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
जवानों ने गांधीनगर-केवड़िया में लिया प्रशिक्षण
21 सितंबर से 19 अक्टूबर 2025 तक मध्यप्रदेश पुलिस का कॉन्टिजेंट गांधीनगर में तथा 20 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक केवड़िया में रहकर कठिन प्रशिक्षण, रिहर्सल और परेड अभ्यास में शामिल हुआ। जवानों ने प्रतिकूल परिस्थितियों और गहन अभ्यास कार्यक्रमों के बावजूद अथक परिश्रम और एकजुटता के साथ अपने प्रदर्शन की तैयारी की थी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Police-1-300x224.webp)
पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना ने भी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित "एकता परेड" में शामिल हुए।
परेड दल का नेतृत्व DSP नीति दंडोतिया ने किया
31 अक्टूबर 2025 को आयोजित एकता दिवस परेड में मध्यप्रदेश पुलिस के कॉन्टिजेंट ने अपनी अनुशासित चाल, सटीक कमांड तथा उत्कृष्ट तालमेल से सभी को प्रभावित किया। परेड दल का नेतृत्व परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक नीति राजेश दंडोतिया तथा सहायक कमांडर के रूप में उपनिरीक्षक संजय चौहान और चंचल रोमडे ने किया।
आईपीएस मीना ने निभाई संचालन की जिम्मेदारी
कॉन्टिजेंट में प्लाटून संख्या 144 और बैंड बल 72 का संयोजन रहा। इस पूरे आयोजन में नोडल अधिकारी आईपीएस धर्मराज मीना का मार्गदर्शन और सतत पर्यवेक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने समय-समय पर मध्यप्रदेश कॉन्टिजेंट का निरीक्षण कर परेड की तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक समन्वय किया तथा लॉजिस्टिक सहायता, सुविधाओं और व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन की जिम्मेदारी निभाई।
[caption id="attachment_923863" align="alignnone" width="1009"]
गुजरात के गांधीनगर और केवड़िया में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में मध्यप्रदेश पुलिस के 334 जवानों ने भाग लिया।[/caption]
DGP मकवाना भी परेड में शामिल हुए
पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित "एकता परेड" में शामिल हुए। जहां उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके अनुशासन, समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने परेड दल को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस के जवानों ने अनुशासन, परिश्रम और देशभक्ति की जो मिसाल पेश की है, वह प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।
डीजीपी मकवाना ने प्रतिभागी जवानों से संवाद करते हुए उन्हें राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रहरी के रूप में सदैव अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया।
ये भी पढ़ें: इंदौर में बाल-बाल बचे SP: ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर, फोनिक्स मॉल बायपास की घटना
MP DGP Extension: कैलाश मकवाना 2026 तक बने रहेंगे DGP, गृह विभाग ने रिटायरमेंट लिस्ट से हटाया नाम
Madhya Pradesh DGP Kailash Makwana Extension Case: मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना के कार्यकाल विस्तार को लेकर राज्य शासन ने औपचारिक आदेश जारी कर दिया है। गृह विभाग ने DGP मकवाना का नाम उन अधिकारियों की सूची से हटा दिया है, जो वर्ष 2025 में 60 वर्ष की अधिवार्षिकी उम्र पूरी करने वाले थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KN99hynY-DGP-Kailash-Makwana.webp)
चैनल से जुड़ें