BHOPAL: पुलिस कॉन्स्टेबल के 6000 पदों पर होने जा रही भर्तियों पर कांग्रेस के नेता ने सवाल खड़े किये हैं।मध्यप्रदेश के पू्र्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने दोबारा रिजल्ट जारी करने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा है। और कई अन्य मांगो को सीएम के सामने रखा है। हलाकि इस मामले पर सीएम की तरफ से अभी तक उन्हें कोई भी जवाब नहीं दिया गया है।MP Police Constable Result 2022
पूर्व सैनिक कोटे को लेकर रखी मांग
उन्होंने पत्र में लिखा है कि पूर्व सैनिकों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के मद्देनजर परीक्षा परिणाम फिर से जारी किया जाए। क्योंकि भर्ती प्रक्रिया में पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित 10 प्रतिशत आरक्षण का पालन नहीं किया गया है। MP Police Constable Result 2022
जांच की भी की मांग
इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि उक्त परीक्षा परिणामों में हुई गड़बड़ी की उच्च स्तर से जांच कराते हुए अभ्यार्थियों को न्याय दिलाने व आरक्षण में अनियमितता करने वाले अधिकारियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आरक्षण अधिनियम 1994 के प्रावधानों के अनुरूप एफ।आई।आर। दर्ज कराई जाए। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री के इस पत्र के जवाब में अभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।MP Police Constable Result 2022
मार्च में जारी हुए थे रिजल्ट
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम ( MP Police Constable Result ) आधिकारिक वेबसाइट peb।mp।gov।in पर 25 मार्च को जारी किया गया था। सफल अभ्यर्थियों को अब अगले राउंड शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। पहले भर्ती में 4000 वैकेंसी थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 6000 कर दिया गया। MP Police Constable Result 2022