Advertisment

MP Police Recruitment Postponed: कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया स्थगित, आज से भरे जाने थे फॉर्म

MP Police Recruitment Postponed: कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया स्थगित, आज से भरे जाने थे फॉर्म, MP Police Constable Recruitment application form filling process postponed Vyapam MP Police Recruitment 2021

author-image
Sonu Singh
MP Police Recruitment Postponed: कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया स्थगित, आज से भरे जाने थे फॉर्म

MP Police Constable Recruitment process Postponed: मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर रोक दी गई है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एमपी पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है। आवेदन की प्रक्रिया दोबारा कब शुरू होगी फिलहाल इसकी कोई तारीख नहीं बताई गई है। व्यापमं के परीक्षा नियंत्रक एकेएस भदौरिया ने कहा कि, जल्द ही आवेदन की अगली तारीख घोषित की जाएगी।

Advertisment

बता दें कि, 4200 पदों पर होेने वाली इस भर्ती की परीक्षा के लिए पहले आवेदन 31 दिसंबर से भरे जाने थे। बाद में इसे बढ़ाकर 8 जनवरी किया गया था। पहले से जारी रूलबुक के अनुसार आज यानी 8 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी। आवेदन की आखिरी तारीख 22 जनवरी थी। जिसे फिर से स्थगित कर दिया गया। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट की इस लिंक http://peb.mp.gov.in पर क्लिक करके भी देख सकते हैं।

रूलबुक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गौरतलब है कि, लगभग चार साल बाद प्रदेश में पुलिस विभाग MP Police Constable Recruitment Notification 2020-21 में रोजगार के द्वार खुले हैं। पुलिस मुख्यालय ने आरक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल MP Police recruitment notification released 2020 ने रूल बुक भी जारी कर दिया था। इसके लिए व्यापमं 6 मार्च को लिखित परीक्षा का आयोजन भी करने वाला था।

कारण यह भी हो सकता है
दरअसल एमपी पुलिस में ये भर्तियां चार साल बाद निकल रही हैं। ऐसे में हजारों उम्मीदवार ओवरएज होने से भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं। इसे  लेकर उम्मीदवार प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, जीएडी राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार से मिले थे। उम्मीदवार अधिकतम आयु सीमा 33 से बढ़ाकर 37 साल करने की मांग कर रहे हैं।

Advertisment

आवेदन की प्रक्रिया स्थगित करने से पहले जारी की गई थी ये रूलबुक-

इतने पदों पर होनी है भर्ती:
MP Police Constable Recruitment 2020

कुल 4000 पदों पर भर्ती
पदों का नाम – MP Police Posts

पद का नाम पदों की संख्या

01. कांस्टेबल ( जीडी ) 3862
02. कांस्टेबल रेडियो 138

आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी
आधार पंजीयन अनिवार्य है।
बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है।
रोजगार कार्यालय में जीवत पंजीयन होना अनिवार्य है।
फॉर्म भरते समय ओरिजनल डॉक्यूमेंट स्कैन करें।
फोटोग्राफ कलर होना चाहिए।
फोटोग्राफ सफेद (WHITE) बैकग्राउंड का होना चाहये।
फोटोग्राफ 3 महीने के अन्दर का खिचवाया हुआ होना आवश्यक है।
इसलिए फोटोग्राफ पर 3 महीने के अन्दर की डेट होना आवश्यक है।

एमपी पुलिस सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक दस्तावेज – MP Police Documents
» शिक्षा प्रमाण पत्र
» वोटर आईडी कार्ड
» आधार कार्ड
» ड्राइविंग लाइसेंस
» पैन कार्ड
» जाति प्रमाण पत्र
» निवास प्रमाण पत्र
» जन्म तिथि प्रमाण पत्र
» पासपोर्ट साइज फोटो
» रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
» अन्य दस्तावेज

Advertisment

कुछ दिन पहले एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 की ये संशोधित तिथियां जारी की गई थी (MP Police Constable Vacancy 2021 Revised Date)

एमपी पुलिस कांस्टेबल विज्ञापन तिथि – 25 नवंबर 2020
एमपी पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 08 जनवरी 2021
एमपी पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि – 22 जनवरी 2021 आवेदन सुधार अंतिम तिथि – 27 जनवरी 2021
एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि – 06 मार्च 2021
एमपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड तिथि: फरवरी 2021 उम्मीदवार
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए शैक्षिक योग्यता, वेतन, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और अन्य विवरणों की जांच करियर इंडिया हिंदी के इसो पेज पर नीचे दिए गए लेख के माध्यम से कर सकते हैं।

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021: विवरण (MP Police Vacancy 2021 Details) मानदंड विवरण पद कांस्टेबल संगठन मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) शैक्षिक योग्यता 12वीं पास अनुभव फ्रेशर आवेदन कर सकते हैं एमपी पुलिस मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया 08 जनवरी 20201से मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी।

Advertisment
Bansal Group madhya pradesh bansal bhopal news bansal bhopal bansal Govt job in MP MP Police Constable Recruitment 2021 MP Police Constable Recruitment Notification MP Police Constable Recruitment Test date MP Police Constable Recruitment Test date extended apply for government jobs MP Police Constable Recruitment MP Police Recruitment Vyapam Vyapam Exam Calender Constable Recruitment MP Police Constable application filling MP Police Constable Recruitment 2020 MP Police Constable Recruitment Test MP Police Constable Recruitment Test 2020 MP Police Recruitment Postponed MP Vyapam Recruitment Police Constable Recruitment Police Constable Recruitment in MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें