MP Police Constable Physical Test: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) भोपाल ने जहां पर 08.01.2022 से 17.02.2022 तक पुलिस भर्ती की परीक्षा आयोजित की थी वहीं पर अब इस परीक्षा से चयनित छात्रों के लिए 9 मई से फिजीकल टेस्ट होने जा रहे है जिसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए है।
24 मार्च को घोषित हुआ था परिणाम
आपको बताते चलें कि, मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक (जीडी) एवं आरक्षक (रेडियों) के कुल 6000 पदों पर भर्ती की परीक्षा शुरू की गई थी जिसके परिणाम की घोषणा पिछले महीने ही 24 मार्च को की गई। इस परीक्षा में चयनित छात्रों का अगले चरण के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा physical proficiency test (PPT) लिया जाएगा। जिसमें अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण एवं 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद एवं गोला फेंक की परीक्षा 9मई से शुरू होकर 5 जून तक चलेगी। बताया जा रहा है कि, भीषण गर्मी होने से यह परीक्षा सुबह 6:30 बजे से शुरू होगी।
इन स्थानों पर आयोजित होगी परीक्षा
आपको बताते चलें कि, यह शारीरीक परीक्षण परीक्षा बोर्ड द्नारा कई स्थानों पर आयोजित की जा रही है जो, भोपाल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, नाल परेड ग्राउड भोपाल, इंदौर में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) मूसाखडी, इन्दौर, ग्वालियर में परेड ग्राउण्ड 14वीं वाहिनी विसबल कम्पू ग्वालियर, जबलपुर में परेड ग्राउण्ड 6वीं वाहिनी विसवल रांझी जबलपुर, उज्जैन में महानंदा एरीना ग्राउण्ड देवास रोड उज्जैन तथा सागर में शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज बहेरिया सागर में आयोजित होगी। बता दें कि, इस परीक्षा में शामिल होने वाले सफल उम्मीदवार पीईबी की वेबसाइट से अपना सूचना पत्र डाउनलोड कर निर्धारित शारीरिक प्रवीणता परीक्षा स्थल पर पहुंचना चाहिए। किसी प्रकार की देरी पर बोर्ड की जिम्मेदारी नहीं होगी।