Shridi Special Super Fast Train : गर्मियों की छुट्टियों में बाबा दर्शनार्थियों के लिए खुशखबरी, चलेगी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली। गर्मियों की छुट्टियां Shridi Special Super Fast Trainलगभग लग चुकी हैं। ऐसे में शिर्डी साईं बाबा धाम जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल उत्तर पश्मिच रेलवे के जयपुर मंडल द्वारा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। आपको बता दें यह ट्रेन कोटा रेल मंडल के सवाई माधोपुर, राजगढ़ मंडी भवानी मंडी शामगढ़ मंडी पर ठहरेगी। ऐसे में अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में शिर्डी जाने का प्लान बना रहे हैं तो उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा शुरू की जा रही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
ये है सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन —
आपको बता दें जयपुर मंडल ने शिर्डी के साईं बाबा के दर्शन के लिए विभाग द्वारा सीधी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुरू की है। जो डहर का बालाजी रेलवे स्टेशन से साईं नगर शिर्डी टर्मिनल के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन कोटा रेल मंडल के सवाई माधोपुर, राजगढ़ मंडी भवानी मंडी शामगढ़ मंडी पर ठहरेगी।
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
कोच कंपोजिशन ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोच सहित तृतीय श्रेणी के कोच कोच रहेंगे। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा राज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, सुजालपुर, संस्था, रामनगर, भोपाल, इटारसी, भुसावल मंडल तथा कोपरगांव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए रूकेगी।
शिरडी जाने का टाइम टेबल
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09739 ढेहर का बालाजी (जयपुर -साईनगर शिर्डी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 22 अप्रैल से 24 जून तक ढेहर का बालाजी (जयपुर) से प्रत्येक शुक्रवार रात 9.20 बजे रवाना होकर शनिवार रात 8.30 बजे साइनगर शिर्डी पहुंचेगी।
जयपुर आने का टाइम टेबल
वापसी में गाड़ी संख्या 09740 साइनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी (जयपुर) ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 24 अप्रैल से 26 जून तक साइनगर शिर्डी से हर रविवार 7.25 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 8.10 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मण्डी, नागदा, उज्जैन, सुझानपुर, भोपाल, ईटारसी, हरदा, भुसावल, मनमाड एवं कोपरगांव स्टेशनो पर ठहराव करेगी।
0 Comments