/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Police-Vacancy-2025.webp)
MP Police Vacancy 2025
हाइलाइट्स
- 29 सितंबर तक चलेगी आवेदन की प्रोसेस
- 4 अक्टूबर तक होगा आवेदन फॉर्म में सुधार
- 30 अक्टूबर को 11 शहरों में होगी परीक्षा
Madhya Pradesh Police Constable Vacancy 2025 Update: मध्यप्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की सीधी भर्ती के लिए आज यानी सोमवार, 15 सितंबर 2025 से आवेदन की प्रोसेस शुरू की गई है। इस भर्ती में रोजगार पंजीयन की शर्त को हटा दिया गया है। ऐसे में ये उन लोगों के लिए एक नया अवसर है, जो रोजगार में पंजीयन नहीं करा पाए है।
आगामी सिंहस्थ की तैयारी को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने 22 हजार 500 कांस्टेबल की सीधी भर्ती करने का निर्णय लिया है। संभवत: यह पहला मौका होगा कि किसी मुख्यमंत्री के घोषणा एक माह में भर्ती की प्रोसेस शुरू की गई हो। स्वतंत्रता दिवस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने ये घोषणा की थी।
दो साल पुलिस बोर्ड करेगा भर्ती
घोषणा के मुताबिक, अगले तीन सालों में भर्ती प्रोसेस पूरी करना है। हर साल 7500 भर्तियों का लक्ष्य है। यह पहली भर्ती कर्मचारी चयन मंडल द्वारा कराई जा रही है। अगले दो सालों में भर्ती की पूरी प्रोसेस मप्र पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा कराई जा सकेगी।
ये प्रोसेस भी जान लें कैंडिडेट्स
सीधी भर्ती के लिए एमपीईएसबी की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर ऑनलाइन भरे जा सकेंगे।
15 सितंबर से 29 सितंबर तक कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।
4 अक्टूबर तक कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
एमपी में यहां बनाए परीक्षा केंद्र
30 अक्टूबर को प्रदेश के 11 शहरों में परीक्षा का आयोजन ​कराया जाना है। जिसके लिए 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन शामिल हैं।
इन कैटेगिरी के लिए विशेष छूट
भर्ती में पहले की तरह होमगार्ड और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को छूट दी गई है। होमगार्ड अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से छूट मिलेगी। उन्हें उनकी सेवा अवधि के आधार पर अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
होमगार्ड को मिलेंगे अतिरिक्त अंक
- 5 साल की सेवा पर 5 अंक
- 5 से 10 साल की सेवा पर 10 अंक
- 10 साल से अधिक की सेवा पर 15 अंक
- समान अंक होने पर अधिक सेवा वाले और
- फिर अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।
- महिलाओं के लिए 35% पद आरक्षित हैं।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10% आरक्षण का प्रावधान है।
यह खबर भी पढ़ें: MP Police:तनावमुक्त पुलिसिंग के लिए 69 पुलिस ट्रेनर तैयार, लविंग डिसिप्लिन और स्प्रिचुअल के जरिए करेंगे करेंगे समाज सेवा
भर्ती के लिए योग्यता
उम्र सीमा:
- उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
- महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल है।
- आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार छूट मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता:
- जनरल, एससी और ओबीसी वर्ग के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है।
- एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास है।
आवेदन शुल्क:
- जनरल वर्ग के लिए 500 रुपये।
- एससी, एसटी और ओबीसी के लिए 250 रुपये।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Real Time Tracking: भड़काऊ ट्रेंड्स और झूठी खबरों की रियल टाइम होगी पहचान, भोपाल मैनिट छात्रों ने तैयार किया हाई टेक टूल
![]()
MP Bhopal MANIT Students Real Time Tracking Tool Feature: सोशल मीडिया पर भड़काऊ ट्रेंड्स और झूठी खबरों की अब रियल टाइम में पहचान हो सकेगी। ये सब आसान होगा एक हाई टेक टूल जरिए, जिसे मैनिट के छात्रों ने तैयार किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें