Advertisment

MP Police Constable Exam Scam: ग्वालियर-चंबल में सॉल्वर गैंग का खुलासा, बिहार की गैंग से जुड़ किया अभ्यर्थियों का सौदा

MP Police Constable Exam Scam: मध्यप्रदेश की आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में सॉल्वर गैंग का खुलासा हुआ है। ग्वालियर और चंबल संभाग के एजेंट बिहार की गैंग से जुड़े थे।

author-image
sanjay warude
MP Police constable Exam Scam (3)

MP Police constable Exam Scam (3)

हाइलाइट्स

  • प्रत्येक अभ्यर्थी से पास कराने लिए 8 से 10 लाख
  • अभ्यर्थी की जगह सॉल्वर को दिए 3-3 लाख रुपए
  • धोखाधड़ी रोकने PHQ से UIDAI को भेजी सूचना
Advertisment

MP Police Constable Exam Scam: मध्यप्रदेश की आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 (Madhya Pradesh Constable Recruitment Exam 2023) में सॉल्वर गैंग (solver gang) का खुलासा हुआ है। ग्वालियर और चंबल संभाग (Gwalior-Chambal Division) के एजेंट बिहार की गैंग (bihar gang) से जुड़े थे। इन एजेंटों ने प्रत्येक अभ्यर्थी (candidate) को पास कराने के लिए 3-3 लाख में सॉल्वर (solver) को परीक्षा में बैठाने का ठेका लिया था।

ग्वालियर (Gwalior), मुरैना (Morena), श्योपुर (Sheopur) और शिवपुरी (Shivpuri) में सॉल्वर बैठाने के लिए एजेंट अभिताभ सिंह (Abhitabh Singh), श्याम सिंह मीणा (Shyam Singh Meena) और अशोक गुर्जर (Ashok Gurjar) ने बिहार की गैंग (bihar gang) से संपर्क किया था। प्रत्येक अभ्यर्थी को 8 से 10 लाख रुपये में पास कराने का सौदा किया गया था। इन तीनों एजेंटों के खिलाफ FIR दर्ज है और वे फिलहाल फरार हैं।

सॉल्वर के लिए बायोमैट्रिक में की गड़बड़ी

जांच में खुलासा हुआ है कि परीक्षा (exam) में बायोमैट्रिक डाटा (Biometric data) से छेड़छाड़ कर सॉल्वर को बैठाया गया। बिहार के सरगनाओं ने दिल्ली (Delhi) के आधार अपडेट (aadhaar update) एजेंट की आईडी किराए पर लेकर APK फाइल्स (APK files) की मदद से फिंगरप्रिंट (fingerprint) और फोटो रिमोटली अपडेट (photo update remotely) किए। सॉल्वर के अंगूठे और अभ्यर्थी की अंगुली के निशानों को मिक्स कर सिस्टम को चकमा दिया गया।

Advertisment

ग्वालियर में 10 से अधिक अभ्यर्थियों की पहचान

ग्वालियर (Gwalior) के कंपू (Kampoo) और माधौगंज थाना (Madhoganj police stations) क्षेत्रों में 10 अभ्यर्थियों की जगह सॉल्वर बैठाए जाने के मामले सामने आए हैं। अतेंद्र सिंह मीणा (Atendra Singh Meena) नामक एक अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अभिताभ रावत (Abhitab Rawat) से 8 लाख रुपये में सौदा किया था। अन्य मामलों में अभी जांच जारी है।

यह खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी के 20 से अधिक जिलों में झमाझम, अगले 24 घंटे में अति भारी बारिश का अलर्ट

आधार अपडेट, तकनीकी सहायता का भी खर्च

हर सॉल्वर को औसतन 3 लाख रुपये दिए गए। इसके अलावा आधार अपडेट (aadhaar update) और तकनीकी सहायता (technical support) के लिए करीब 50 हजार रुपये अलग से खर्च किए गए। अगर यह गिरोह पकड़ में नहीं आता, तो आज सभी फर्जी अभ्यर्थी पुलिस विभाग में नौकरी कर रहे होते।

Advertisment

आधार अपडेट प्रक्रिया में आएगा बदलाव

इस घोटाले के सामने आने के बाद UIDAI को भी सूचना भेज दी गई है। पुलिस मुख्यालय (police headquarters) ने बताया कि आधार अपडेट प्रक्रिया में तकनीकी खामियों की जानकारी दी गई है। जल्द ही आधार और बायोमैट्रिक सत्यापन प्रणाली में बदलाव की उम्मीद है ताकि भविष्य में इस तरह की धोखाधड़ी रोकी जा सके।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

एमपी में 19 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, इन पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

Advertisment

Mp anganwadi vacancy 2025

Mp anganwadi vacancy 2025: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए बड़ा अवसर है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 19504 पदों भर्ती निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindi news Gwaliornews June2025 MPPoliceConstableExamScam PoliceConstableExamSolverGang BiharLink GwaliorChambal ChambalNews
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें