भोपाल। प्रदेश में कांस्टेबल के पदों पर MP Police Constable Exam 2021 6 अप्रैल से होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) द्वारा 4 हजार पदों पर होने वाली यह परीक्षा कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित किया था। बता दें कि इन पदों के लिए 10 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है।
एग्जामिनेशन बोर्ड ने दी थी जानकारी
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कुछ माह पहले जानकारी देते हुए बताया था कि पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा (पी.सी.आर.टी.) वर्ष 2020 का आयोजन दिनांक 06 अप्रैल 2021 से प्रारम्भ किया जाना था। लेकिन कोविड-19 महामारी प्रदेश में पुनः तेजी से फैलने के कारण एवं शासन द्वारा प्रदेश के कई प्रमुख स्थानों में रात्रि कर्फ्यू लगाने व महामारी से रोकथाम हेतु जनमानस में सावधानियों हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए एवं कई जिलों में आवागमन पश्चात् गृह नगर आने पर होम क्वारंटाईन के आदेश भी जारी किए गए। जिस कारण परीक्षा की तिथि में वृद्धि की जाती है। उक्त परीक्षा की सम्भावित नवीन तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।
4000 पदों पर है वेकेंसी…
बता दें कि एमपीईबी ने कुल 4000 कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकाली थी। इनमें से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं। इन पदों के लिए 10 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने आवेदन दिया है। अब जल्द ही इसकी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के बाद ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू हो गईं हैं। संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा था कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार मिल सके, इसके लिए सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही पुलिस कॉन्स्टेबल के परीक्षा की तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा। माना जा रहा है कि परीक्षा की तारीखों का ऐलान जून के आखिरी सप्ताह या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in चेक कर सकते हैं।
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पैटर्न
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 में दो पेपर होंगे। पहला पेपर जीडी कांस्टेबल पद के लिए होगा,जबकि कांस्टेबल रेडियो पद के लिए दोनों पेपर हल करने होंगे। दोनों पेपर 100-100 अंक के होंगे। प्रत्येक के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में पास होना जरूरी है लेकिन इसके अंक मेरिट में नहीं जुड़ेंगे।