MP Police Constable Admit Card 2022 भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रोफेशनल परीक्षा मंडल, MPPEB द्वारा 8 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाले है। इसके लिए प्रक्रिया शुरु हो गई है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं।
समय-समय पर जांच करते रहें ई-मेल आईडी
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश पुलिस में 4000 कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए होने वाली लिखित परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2022 से किया जाना है। परीक्षा के एडमिट कार्ड वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर या अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड ई-मेल/मोबाइल नंबर पर जारी किए जा सकते हैं। अभ्यर्थियों अपनी ई-मेल आईडी भी समय-समय पर जांच करते रहें।
उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल ID पर मैसेज भेज कर एडमिट कार्ड जारी होने की डिटेल शेयर की जाएगी।परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी एमपीपीईबी की साइट पर विजिट कर सकते है।
आपको बता दें कि परीक्षा के लगभग 15 दिन पहले किसी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो जाते हैं या इस संबंध में अभ्यर्थियों को सूचना दे दी जाती है, लेकिन अभी तक कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गई है, अब संभावना जताई जा रही है कि एमपीपीईबी इस सप्ताह के अंत या नए साल की शुरूआत में एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है।
इन शहरों में होगा परीक्षा का आयोजन
MP Police Constable Admit Card 2022 परीक्षा का आयोजन राजधानी भोपाल समेत इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, खंडवा, गुना, सागर, सतना, दमोह, सीधी, बालाघाट और छिंदवाड़ा में किया जाएगा। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में आधारकार्ड की पुष्टि के बाद ही परीक्षा हाल में प्रवेश मिलेगा। परीक्षा में मोबाइल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने पर प्रतिबंध रहेगा।
परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे
परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे। पहला प्रश्न पत्र कांस्टेबल (GD) पद के उम्मीदवारों और कांस्टेबल (रेडियो) पद के अभ्यर्थियों को दोनों प्रश्न पत्र हल करने होंगे। दोनों प्रश्न पत्र 100-100 नंबर के होंगे और दोनों के लिए 2-2 घंटे का समय दिया जाएगा।आवेदक को काला बाल प्वॉइंट पेन लाना होगा। परीक्षा खत्म होने से पहले कोई भी अभ्यर्थी एग्जाम हाल नहीं छोड़ सकेगा।लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।