Advertisment

MP Police Constable exam 2021: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग, इस तरह होगा एग्जाम

MP Police Constable exam 2021: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग, इस तरह होगा एग्जाम MP Police Constable exam 2021: There will be no negative marking in the police constable recruitment exam, the exam will be like this

author-image
Bansal News
MP Police Constable exam 2021: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग, इस तरह होगा एग्जाम

भोपाल। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा MP Police Constable Recruitment Exam 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा 8 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। वहीं इस परीक्षा में कुल 12 लाख 17 हजार अभ्यार्थी शामिल होंगे। राहत की बात यह है कि इस परीक्षा में किसी भी तरह की कोई निगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती 4 हजार पदों पर निकली है। वहीं उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने के कारण यह परीक्षा करीब एक माह तक चलेगी। पीईबी MPPEB ने भर्ती परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

Advertisment

नहीं होगी निगेटिव मार्किंग
8 जनवरी को होने वाली इस परीक्षा में अभ्यार्थियों से 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे वहीं यह सभी प्रश्न 8 वीं कक्षा के आधार पर पूछे जाएंगे। अभ्यार्थियों के लिए राहत की बात यह है कि इन प्रश्नों में किसी तरह की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। हर सही उत्तर के लिए अभ्यार्थी को एक अंक मिलेगा।

इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यार्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए ऑपशन में से एडमिट कार्ड(Admit Card) सेक्शन करें , इसके बाद आपके सामने एक लिंक आएगा Police Constable Admit Card इसपर क्लिक करने के बाद अभ्यार्थियों से आवेदन संख्या और जन्मतिथि पूछा जाएगा। जिसपर क्लिक करते ही आपके सामने एडमिट कार्ड, जिसे अभ्यार्थी डाउनलोड कर सकते हैं।

4000 पदों पर है वेकेंसी
बता दें कि एमपीईबी ने कुल 4000 कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकाली थी। इनमें से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं। इन पदों के लिए 10 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने आवेदन दिया है। वहीं अब इन पदों पर 8 जनवरी 2022 में परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।

Advertisment

कई बार स्थगित हो चुकी है परीक्षा
इससे पहले पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा MP Police Constable Recruitment Exam 2021 तीन बार स्थगित हो चुकी है। पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा (पी.सी.आर.टी.) वर्ष 2020 का आयोजन दिनांक 06 अप्रैल 2021 से प्रारम्भ किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।

admit card MP mp police again mp police constable MP Police Constable exam MP Police Constable Exam 2021 police constable recruitment exam mppeb bihar police constable recruitment 2022 exam may be held in June mp police 2022 mp police constable 2022 mp police constable admit card mp police constable exam 2022 mp police constable exam date mp police constable exam date 2021 mp police constable mpgk mp police constable new exam date MP Police Constable Recruitment Exam 2022 MP Police Exam 2021 MP Police Exam 2021 Updates mp police exam 2022 mp police exam date mp police exam date 2021 MPPEB admit card for Group 5 recruitment: Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) on Wednesday released the admit card of Group-05 police constable bharti Police Constable Recruitment Exam 2022 Police exam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें