/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Police-Bharti-Fee-2025.webp)
MP Police Bharti Fee 2025
MP Police Bharti Fee 2025: मध्यप्रदेश में होने वाली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के कैंडिडेट्स पर फिजिकल टेस्ट के नाम पर अतिरिक्त भार डाल दिया गया है। इससे सरकार के खाते में करीब 15 करोड़ रुपए पहुंचने वाले हैं।
यहां बता दें, पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में फिजिकल टेस्ट की फीस (200 रुपए प्रति कैंडिडेट) सभी कैंडिडेट्स से वसूली जा रही है, चाहें वे उस टेस्ट के लिए पात्र हो पाएं या न हो पाएं। पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की 6 अक्टूबर आखिरी तारीख है। इस पद पर 7500 युवाओं की भर्ती होना है।
फिजिकल टेस्ट के लिए जा रहे 200 रुपए
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पहली बार पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के साथ-साथ फिजिकल टेस्ट (शारीरिक दक्षता परीक्षा) के लिए भी अलग से 200 रुपए फीस ली जा रही है।
यह फीस सिर्फ उन उम्मीदवारों से नहीं लिया जाएगा, जो फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित होंगे बल्कि आवेदन करने वाले सभी कैंडिडेट्स से यह अतिरिक्त राशि वसूली जा रही है। एक अनुमान के अनुसार इस बार पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में करीब 10 लाख युवा आवेदन कर रहे हैं। इस हिसाब से पुलिस डिपार्टमेंट आवेदकों से 15 करोड़ रुपए अतिरिक्त वसूली करने जा रहा है।
पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 का विज्ञापन
[caption id="attachment_908899" align="alignnone" width="872"]
पुलिस विभाग के भर्ती विज्ञापन 2025 में विभागीय परीक्षा (फिजिकल टेस्ट फीस) शुल्क का जिक्र है।[/caption]
पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 का विज्ञापन
[caption id="attachment_908902" align="alignnone" width="916"]
पुलिस विभाग के भर्ती विज्ञापन 2023 में विभागीय परीक्षा शुल्क (फिजिकल टेस्ट फीस) का जिक्र नहीं है।[/caption]
युवा नाराज, अफसरों का यह तर्क
इस नई फीस व्यवस्था से युवा नाराज हैं। उनका सवाल है कि इससे पहले हुई भर्तियों में ये फीस वसूला नहीं गया तो फिर अब क्यों वसूला जा रहा है ? वहीं, संबंधित अफसरों का कहना है कि फिजिकल टेस्ट के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो महंगी हो चुकी है इसलिए 200 रुपए एक्स्ट्रा लिए जा रहे हैं
35 हजार का होगा फिजिकल टेस्ट, 10 लाख से ली जा रही फिस
पुलिस भर्ती के नियमों के मुताबिक, लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर कुल पदों के लगभग पांच गुना कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। इस हिसाब से 7,500 पदों के लिए करीब 35,000 कैंडिडेट्स ही फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे।
फिजिकल टेस्ट फीस का जिक्र SI के विज्ञापन में भी
यदि सामान्य और आरक्षित वर्ग के आवेदकों की संख्या आधी-आधी भी मान ली जाए, तो इस फीस से होने वाली कुल वसूली का आंकड़ा 15 करोड़ रुपए के पार पहुंच जाता है। सूत्र बताते हैं, यह नई व्यवस्था सिर्फ कॉन्स्टेबल भर्ती तक सीमित नहीं रहेगी। दिसंबर में शुरू होने वाली 500 पदों की सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती के विज्ञापन में भी इसी तरह के 'विभागीय परीक्षा शुल्क' का जिक्र किया गया है।
'तकनीकी खर्च के लिए ली जा रही एक्ट्रा फीस'
पुलिस विभाग के चयन एवं भर्ती शाखा के एडीजी मोहम्मद शाहिद अबसार का कहना है कि फिजिकल टेस्ट की फीस तकनीकी खर्च के लिए ली जा रही है। जिसमें कैंडिडेट्स की दौड़ने के दौरान मार्किंग चिप से की जाएगी। जहां तक फिजिकल के लिए चयनित कैंडिडेट्स से केवल फीस लेंगे तो वह राशि बहुत ज्यादा हो जाएगी। तब सवाल उठेगा कि इतनी अधिक फीस क्यों ली जा रही है। हालांकि उन्होंने कि यह फीस 2023 की पुलिस भर्ती में भी ली गई थी। हालांकि, पुलिस भर्ती 2023 की भर्ती के विज्ञापन में ऐसी किसी फीस का जिक्र नहीं है। जहां तक मार्किंग चिप के उपयोग की बात है तो पुलिस भर्ती 2017, 2021 और 2023 में भी इस तरह की कोई अतिरिक्त फीस नहीं ली गई।
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने काजीरंगा में जंगल सफारी का लिया आनंद, हाथियों को गन्ना खिलाकर किया दुलार…
यह भी जानें....
2023 की पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन में अनारक्षित वर्ग से 500 रुपए और आरक्षित वर्ग से 250 रुपए परीक्षा फीस का ही जिक्र था। इसके अलावा किसी भी प्रकार के "विभागीय परीक्षा शुल्क" का कोई जिक्र नहीं था। ऊपर दिए पुलिस भर्ती 2023 के विज्ञापन में यह देखा जा सकता है। साथ ही परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स ने भी कहा कि पहले कभी ऐसी कोई फीस नहीं ली गई।
ये भी पढ़ें: सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन का भोपाल नगर निगम कमिश्नर के पद पर हुआ ट्रांसफर,मिली यादगार विदाई
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें