/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Police-Bharti-Physical-Test.webp)
MP Police Bharti Physical Test: सरकार ने प्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी फिजिकल टेस्ट (MP Police Physical Date) की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर परीक्षा (MP Police Physical Date 2024) की तारीख आगे बढ़ाने का ऐलान करते हुए बताया कि पूर्व टाइम टेबल के अनुसार प्रदेश में 30 सितम्बर, 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर 2024 को होने वाला फिजीकल टेस्ट (MP Police Bharti Physical Test) अब 18, 19 एवं 20 नवंबर को होगा।
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1839946762900918732
ये खबर भी पढ़ें: Neemuch News: नीमच में एक दिन पहले जन्मे 17 नवजातों के शरीर पर इंजेक्शन से आए फफोले, 6 बच्चे ICU में शिफ्ट
CM मोहन यादव ने किया तारीख आगे बढ़ाने का ऐलान
सीएम यादव (CM Mohan Yadav) ने लिखा है कि प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण हुई असुविधा को देखते हुए पुलिस आरक्षक भर्ती (GD) एवं (Radio) वर्ष 2023 के शारीरिक दक्षता परीक्षण (MP Police Bharti Physical Test) जो पूर्व में 30 सितम्बर, 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर 2024 को होना निर्धारित किया गया था, इन तारीखों को आगे बढ़ाते हुए 18, 19 एवं 20 नवंबर करने का (MP Police Physical Date Notification) फैसला लिया है।
https://twitter.com/JansamparkMP/status/1839944500795285619
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का कहना है कि प्रदेश के सभी युवाओं के हित में लिए गए इस निर्णय से निश्चित ही पुलिस आरक्षक भर्ती (MP Police Constable Physical) के उम्मीदवारों को तैयारी के अतिरिक्त समय मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: आज से भोपाल-सिंगरौली सहित ये 6 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेने
(जानिए अब कब होगाफिजिकल टेस्ट...)
पुरानी तारीख नई तारीख
30 सितंबर 18 नवंबर
1 अक्टूबर 19 नवंबर
2 अक्टूबर 20 नवंबर
यहां बनाए गए हैं सेंटर
पुलिस भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा (MP Police Physical Date) के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, बालाघाट, रीवा, सागर और मुरैना में होनी है। यहां हर दिन 200 से ज्यादा अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इसमें से 15% महिला अभ्यर्थीं शामिल होंगी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1839956977952104519
इस वजह से रुका था फिजिकल टेस्ट
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (Madhya Pradesh Staff Selection Board) के द्वारा 7411 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिसमें से OBC आरक्षण को लेकर 13% पदों पर परिणाम रोका गया था। भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (MP Police Physical Date) होना था, लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण से इसे आगे बढ़ा दिया गया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें