Advertisment

MP Police Bharti 2025: पुलिस भर्ती परीक्षा पर हाईकोर्ट ने ESB से पूछा- ब्लैकलिस्टेड कंपनी APTECH को ठेका क्यों ?

Madhya Pradesh High Court Police Bharti Online Exam Tender Controversy: मध्यप्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है।

author-image
sanjay warude
MP High Court: मध्यप्रदेश में महाधिवक्ता की बिना अनुमति के कोर्ट में अपील दायर करने पर अफसरों पर होगी कार्रवाई

MP Police Bharti 2025

Madhya Pradesh High Court Police Bharti Online Exam Tender Controversy: मध्यप्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है।

Advertisment

जबलपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और कर्मचारी चयन मंडल (ESB) को एक नोटिस जारी करते हुए तीखे सवाल पूछे हैं। कोर्ट ने जानना चाहा है कि मुंबई स्थित एपटेक लिमिटेड (APTECH Ltd.) को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने का ठेका क्यों दिया गया, जबकि यह कंपनी पहले से ही देश के कई राज्यों में डेटा लीक और परीक्षा में धांधली के मामलों में फंसी रही है।

कैंडिडेट्स की शिकायत पर याचिका

ESB ने 13 सितंबर 2025 को भर्ती परीक्षा की अधिसूचना जारी की थी और उसी महीने ई-टेंडर के माध्यम से एपटेक को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। जैसे ही 25 अक्टूबर को एडमिट कार्ड जारी हुए, कैंडिडेट्स ने सोशल मीडिया पर गड़बड़ियों के गंभीर आरोप लगाते हुए उच्च न्यायालय में याचिकाएं दाखिल कर दीं।

इन पदों पर होनी है भर्ती

यह भर्ती कुल 8,500 पदों के लिए होनी है, जिसमें 7,500 कांस्टेबल और लगभग 1,000 एएसआई (ASI) व एसआई (SI) के पद शामिल हैं।

Advertisment

एपटेक का पुराना विवादित इतिहास

याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट के समक्ष एपटेक कंपनी से जुड़े पुराने विवादों का उल्लेख किया, जिनमें शामिल हैं:

2018-19:उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के बाद कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया गया।

2017: राजस्थान पुलिस भर्ती में धांधली के आरोप लगे।

अन्य मामले: दिल्ली यूनिवर्सिटी की एलएलबी और सीटीईटी परीक्षा में पेपर लीक होने पर हाईकोर्ट ने एपटेक पर ₹10 लाख का जुर्माना लगाया था।

Advertisment

2020:असम सिंचाई विभाग की परीक्षा में अनियमितता के बाद पूरी प्रक्रिया रोक दी गई थी।

कोर्ट के नोटिस के बाद अब ESB और राज्य सरकार को इस विवादास्पद ठेके को लेकर अपना पक्ष रखना होगा।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment

Bhopal DSP Kalpana Update: चोरी के आरोप में फरार DSP कल्पना रघुवंशी के घर नोटिस चस्पा, बर्खास्तगी की तलवार लटकी

Bhopal DSP Kalpana Update

Bhopal DSP Kalpana Raghuvanshi Update: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपनी एक सहेली के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोप में फंसी डीएसपी (DSP) कल्पना रघुवंशी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने फरार चल रहीं महिला डीएसपी के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है। इसके साथ ही, पुलिस विभाग ने उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news MP High Court mp police bharti mpesb MP Police Bharti 2025 Police Recruitment Dispute MP Police Bharti Controversy ESB APTECH Vs High Court APTECH
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें