Advertisment

MP Police Bharti Scam: पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा, मुरैना में 4 नई FIR, आधार अपडेशन सिस्टम की खामियां उजागर

MP Police Constable Exam Scam Update: एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। अब मामले में मुरैना में 4 नई FIR दर्ज की गई हैं। वहीं पुलिस मुख्यालय ने आधार के अधिकारियों को सिस्टम की खामियों के बारे में बताया है और इन्हें सुधारने की सलाह दी है।

author-image
Bansal news
MP Police Bharti Scam: पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा, मुरैना में 4 नई FIR, आधार अपडेशन सिस्टम की खामियां उजागर

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में फर्जीवाड़ा।
  • मामले में अब तक 8 जिलों में कुल 21 एफआईआर दर्ज।
  • आधार सिस्टम की खामियां उजागर, UIDAI को दी जानकारी।
Advertisment

MP Police Constable Exam Scam Case Update: मध्य प्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में फर्जीवाड़े के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। अब तक प्रदेश के 8 जिलों में 21 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। मुरैना जिले के कोतवाली थाने में चार नई एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें उम्मीदवारों को आरोपी बनाया गया है। वहीं इस परीक्षा में आधार सिस्टम की खामियां सामने आने के बाद प्रदेश के अलावा देश की एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। भोपाल पुलिस मुख्यालय ने (UIDAI) आधार के अधिकारियों को सिस्टम की खामियों के बारे में बताया है और इन्हें सुधारने की सलाह दी है।

पुलिस आरक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा

मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में फर्जीवाड़े का मामले आने के लगातार जांच जारी है। जिसमें उम्मीदवारों ने आधार बायोमेट्रिक अपडेट के जरिए परीक्षा में गड़बड़ी की। चयनित उम्मीदवारों ने फोटो और फिंगरप्रिंट बदलकर, आधार कार्ड में हेरफेर कर सॉल्वर से परीक्षा दिलवाई। इस मामले में अब तक प्रदेश के 8 जिलों में 21 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।

आधार सिस्टम की खामियां उजागर

पुलिस मुख्यालय ने UIDAI (भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण) को आधार अपडेशन सिस्टम की खामियों के बारे में बताया है। इसके बाद यूआईडीएआई की टीम ने पुलिस मुख्यालय का दौरा किया और सिस्टम की तकनीकी खामियों को देखा। एडीजी चयन एवं भर्ती सोनाली मिश्रा और इंटेलिजेंस शाखा के अफसरों ने यूआईडीएआई (Unique Identification Authority Of India) के अधिकारियों को आधार अपडेशन की प्रक्रिया को और मजबूत करने की सलाह दी।

Advertisment

चयनित उम्मीदवारों की आधार हिस्ट्री की जांच

पुलिस अब चयनित हुए हर उम्मीदवार की आधार हिस्ट्री खंगाल रही है, विशेष रूप से उन नामों की जांच की जा रही है जिन्होंने परीक्षा के कुछ दिन पहले और बाद में अपने आधार में अपडेट किया था।

मुरैना में चार नई एफआईआर दर्ज

अब मामले में मुरैना जिले के कोतवाली थाने में चार नई एफआईआर दर्ज की गई हैं, इन चारों एफआईआर में उम्मीदवारों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से तीन उम्मीदवारों ने परीक्षा के कुछ दिन पहले और बाद में अपने आधार में अपडेट किया था, जिससे बायोमेट्रिक सत्यापन में गड़बड़ी हुई। अब प्रदेश के 8 जिलों में एफआईआर का आंकड़ा 16 से बढ़कर 21 हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें....Gwalior MNREGA Scam: बड़ा बंगला, 2 महंगी कार, सरकारी रिकॉर्ड में मजदूर, पूर्व सरपंच और परिवार वालों के बन गए जॉब कार्ड

Advertisment

इन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

  • 1. विनोद सिंह पिता प्रीतम सिंह, निवासी ग्राम गुर्जर बनवारी, पनिहार जिला-ग्वालियर
  • 2. बदन सिंह पिता वासुदेव निवासी ग्राम मेदावली तह. विजयपुर, जिला श्योपुर
  • 3. अंशुल पिता मेहताब सिंह निवासी ग्राम-पोस्ट बहेरा, गोरमी, जिला भिंड
  • 4. अंकित सिंह पिता संतोष सिंह निवासी ग्राम महराजपुरा, चकर नगर, जिला-इटावा, यूपी

भर्ती माफिया ने की लिखित परीक्षा में गड़बड़ी

जांच में सामने आया है कि भर्ती माफिया ने केवल लिखित परीक्षा में ही गड़बड़ी की है। इन्होंने उम्मीदवार के आधार में बायोमेट्रिक अपडेट करवाई और परीक्षा के बाद इसे बदल भी लिया। नवंबर 2024 में मुरैना में 5 उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच में पहली बार गड़बड़ी मिली थी।

पुलिस भर्ती में चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा

पुलिस मुख्यालय को मिली जानकारी के अनुसार, कई नवआरक्षकों ने हेराफेरी कर रिटन एग्जाम में अपनी जगह सॉल्वर को बैठाया था। जांच में खुलासा हुआ कि इन लोगों ने आधार कार्ड में हेरफेर और फोटो और बायोमेट्रिक डेटा चेंज करके इस बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है। परीक्षा में पास होने के बाद इन अभ्यर्थियों ने फिर से आधार में अपनी असली पहचान अपडेट कर ली, जिससे भर्ती प्रक्रिया में धांधली कर चयन प्राप्त कर लिया। इसके बाद मामले में पुलिस मुख्यालय की चयन एवं भर्ती शाखा ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए फिर से आधार कार्ड का वेरिफिकेशन कराया तो बड़ी गड़बड़ियां सामने आईं।

Advertisment

जालसाजों ने भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के लिए असल उम्मीदवार के आधार कार्ड में सॉल्वर की फोटो और फिंगरप्रिंट लगवाए। सॉल्वर ने उसकी जगह लिखित परीक्षा दी। पास होने के बाद उम्मीदवार ने दोबारा अपनी असली फोटो आधार में लगवा ली और फिजिकल परीक्षा में खुद शामिल होकर चयनित हो गया। वे भर्ती प्रक्रिया में सफल हो गए।

सी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

मंच नहीं संगठन जरूरी: अब कांग्रेस के मंच पर नहीं बैठेंगे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, खुद फेसबुक पोस्ट में गिनाईं वजह

publive-image

Digvijaya Singh Decision: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अब पार्टी के मंचों पर न बैठने का फैसला किया है। जबलपुर में 31 मई को आयोजित “जयहिंद सभा” में वे मंच पर नहीं बैठे थे, अब उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फैसले की सात वजहें साझा कीं। उन्होंने कहा कि यह फैसला केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि संगठनात्मक सोच का हिस्सा है, जिससे कार्यकर्ताओं को जमीन पर ज्यादा महत्व मिले। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

FIR mp police investigation UIDAI mp professional examination board morena police Staff Selection Board Police Headquarters MP Constable Exam Scam Police Constable Exam Scam MP Police Bharti Scam Fake Candidates in Police Exam Morena Police FIR Aadhaar Biometric Recruitment Mafia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें