MP Police Constable Exam: एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज 12 अगस्त शुरू हो गई हैं. यह भर्ती परीक्षा 12 सितंबर 2023 तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी। 12 शहरों के करीब 50 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में एग्जाम होगा। पुलिस कांस्टेबल 7411 पदों के लिए 8.70 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
जूते और मोजे एग्जाम सेंटर के बाहर
इस बार कुछ नए नियम लागू किए गए है जिसमें अभ्यर्थियों के जूते और मोजे एग्जाम सेंटर के बाहर ही खुलवा लिए जाएंगे। उम्मीदवार सैंडल या चप्पल पहनकर आ सकते हैं। क्लचर व बेल्ट पर भी रोक लगाई गई है।
अभ्यर्थियों की चार स्तर पर मॉनिटरिंग होगी। 14 दिन तीन शिफ्ट में पेपर होंगे जबकि 14 दिन दो शिफ्ट में। हर शिफ्ट में 1300 के आसपास अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पहली बार उड़नदस्ते के अलावा एक रिसर्च टीम भी बनाई जाएगी जो हर उन शहरों के होटल्स, लॉज व धर्मशाला की चेकिंग करेंगी जहां बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी आकर रुकेंगे।
जानें अन्य अहम नियम
1- अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। जैसे अगर किसी की परीक्षा 10 बजे से शुरू होनी तो गेट 9 बजे बंद कर दिए जाएंगे।
2- पारदर्शी पेन के अलावा सभी चीजें जैसे बालों का क्लचर, बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाली जूलरी या मैटलिक सामग्री, चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप के चश्मे, पर्स, वॉलेट, टोपी, पैंसिल, इरेजर, व्हाइटनर ले जाने पर बैन है।
3- कैलकुलेटर, बीपर्स, पेजर्स, मोबाइल, या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज पर पूरी तरह रोक है।
4- परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ ऑरिजनल फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य होगा। इसके लिए अभ्यर्थी वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट (इनमें से कोई एक) ला सकते हैं।
5- नियमपुस्तिका के अनुसार यूआईडीएआई द्वारा सत्यापित होने पर ही ई आधार मान्य होगा।
6- तय रिपोर्टिंग समय के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
7- टेस्ट एडमिट कार्ड (टीएसी) के दूसरे भाग में सेल्फ अटेस्टेड फोटो लगाना अनिवार्य है।
8- परीक्षा हाल में प्रवेश बायोमेट्रिक पद्धति की प्रक्रिया उपरांत दिया जायेगा।
9- परीक्षा समाप्ति के पश्चात् अभ्यर्थी द्वारा अर्जित किया गया स्कोर कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
10- मूल प्रवेश-पत्र तथा मूल पहचान-पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाना निषिद्ध है।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: बीएसपी टाउन शिप को बड़ी सौगात, हाफ बिजली बिल योजना का मिलेगा लाभ
MP Election 2023: प्रियंका गांधी पर FIR दर्ज कराएंगी BJP, CM ने कहा कांग्रेसियों में लट्ठम-लट्ठ
Raghav Chadha: ‘आप’ के राघव चड्ढा ने ट्विटर पर बदला बायो, लिखा-निलंबित राज्यसभा सांसद
MP News: पंचायत सचिवों को मिलेगा 7वां वेतनमान, शिवराज कैबिनेट ने इन अहम फैसलों को दी मंजूरी
MP Police Bharti 2023, MP Police Bharti, MP Police Constable, MP Police Constable Exam, Constable Exam Tips, Constable Exam rules, एमपी पुलिस भारती 2023, एमपी पुलिस भारती, एमपी पुलिस कांस्टेबल, एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, कांस्टेबल परीक्षा टिप्स, कांस्टेबल परीक्षा नियम