MP: अनलॉक से पहले पुलिस हुई सख्त, बिना मास्क पाए जाने पर भेज रही है जेल

MP: अनलॉक से पहले पुलिस हुई सख्त, बिना मास्क पाए जाने पर भेज रही है जेल

MP

भोपाल। प्रदेश में एक जून से कोरोना कर्फ्यू को हटाने की तैयारी सरकार ने शुरू कर दी है। अनलॉक के दिशा-निर्देश तैयार करने को लेकर बैठकों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इधर राजधानी भोपाल में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने से पहले पुलिस ने 31 मई तक सख्ती बढ़ा दी है। भोपाल के माता मंदिर चौराहे पर पुलिस ने अस्थाई जेल बनाया है। जहां पुलिस शहर में बिना मास्क घूम रहे लोगों को बंद कर रही है।

1 जून से शुरू होगी अनलॉक प्रक्रिया

आपको बतादें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। ऐसे में भोपाल पुलिस ने 31 मई तक राजधानी में सख्ती बढ़ाने का फैसला लिया है ताकि अनलॉक से पहले कोरोना के मामलों को और कम किया जा सके। पुलिस अब शहर में बिना कारण और बिना मास्क के घूम रहे लोगों को पकड़ना शुरू कर दिया है। पहले पुलिस चालान काट रही है उसके बाद कुछ देर के लिए अस्थाई जेल में भी लोगों को रख रही है।

पुलिस कर रही है रेंडम सैंपलिंग

पुलिस ने बताया कि हम बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों को पकड़ रहे हैं और उनका चालान काट रहे हैं। साथ ही ऐसे लोगों की रेंडम सैंपलिंग भी कर रहे हैं। ताकि उनके कोरोना की भी जांच हो सके और संक्रमण की चेन को तोड़ने में मदद मिल सके। पुलिस ने बताया कि चेन ब्रेक करने के लिए हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसी के तहत जो लोग बेवजह सड़क पर घूमते पाए जाते हैं उन्हें चालान के बाद, अस्थाई जेल में भी कुछ देर के लिए डाल रहे हैं। ताकि वे दोबारा इस तरह की गलती न करें।

पुलिस दे रही है घरों में रहने की हिदायत

वहीं पुलिस जिन लोगों की सैंपलिंग कर रही है उन्हें रिपोर्ट आने तक घर में सबसे अलग रहने और मास्क लगाकर रहने की हिदायत दी जा रही है। ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password