Advertisment

पुलिस बैंड पार्टी के हर जवान को मिलेगा 10-10 हजार रुपये: CM मोहन यादव का ऐलान, प्रस्तुति पर की सराहना

MP Police Band Jawan 10 Thousand: पुलिस बैंड पार्टी को मिली बड़ी राहत: प्रत्येक जवान को 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे, सीएम डॉ मोहन यादव ने की घोषणा।

author-image
Rohit Sahu
पुलिस बैंड पार्टी के हर जवान को मिलेगा 10-10 हजार रुपये: CM मोहन यादव का ऐलान, प्रस्तुति पर की सराहना

MP Police Band Jawan 10 Thousand: भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में सोमवार को पुलिस बैंड की एक विशेष प्रस्तुति आयोजित की गई। पुलिस बैंड ने अपनी शानदार धुनों और समर्पित प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उपस्थित थे। उन्होंने पुलिस बैंड की प्रस्तुति की सराहना करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि हर जिले में पुलिस बैंड मौजूद है और फील्ड में उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारियों के लिए पुरस्कार का प्रावधान है, जिसे और बढ़ावा देने की आवश्यकता है और इस दिशा में काम किया जा रहा है। इस दौरान, सीएम ने कोविड काल में पुलिस के योगदान की भी प्रशंसा की और बैंड वादकों को 10 हजार रुपये प्रति व्यक्ति देने की घोषणा की।

Advertisment

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1868626737497825442

प्रस्तुति पर सीएम ने की सराहना

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 'स्वर मेघ' कार्यक्रम में आज शानदार प्रस्तुति दी गई है। पुलिस कर्मियों ने देशभक्ति और जनसेवा के सिद्धांत को अपनी आत्मा में समाहित कर, दिन-रात सुरक्षा और सेवा के कार्य को निष्ठा से निभाया है। इसके लिए मैं मध्यप्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को सलाम और बधाई देता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि धीरे-धीरे हर जिले में पुलिस बैंड की स्थापना की जाएगी। प्रत्येक जिले में पुलिस बैंड की स्थापना एक कठिन और चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन पुलिस की इच्छाशक्ति से यह संभव हो पाया है।

यह भी पढ़ें: घूस लेते आरक्षक गिरफ्तार: लोकायुक्त ने कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इस मामले में कर रहा था पैसे की मांग
'जिले में पुलिस बैंड की कल्पना पूरी'

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आजादी के समय में अधिकतर जिलों में पुलिस बैंड हुआ करता था, लेकिन जैसे-जैसे पुलिसकर्मी रिटायर होते गए, पुलिस बैंड की कमी होती चली गई। यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती थी। हमने यह लक्ष्य रखा कि 15 अगस्त 2024 तक हर जिले में पुलिस बैंड की प्रस्तुति हो। मुझे खुशी है कि पुलिस ने इस चुनौती को पूरा किया और इस बार स्वतंत्रता दिवस पर हर जिले में पुलिस बैंड की प्रस्तुति दी गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: आलोट में सरकारी वेयरहाउस के मैनेजर ने की आत्महत्या: सुसाइड नोट में 2 बीजेपी नेताओं का नाम लिखकर दे दी जान

CM Mohan Yadav police band MP Police Band Jawan 10 Thousand: MP Police Band Jawan cm mohan yadav announce 10 Thousand MP Police Band Jawan announce 10 Thousand
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें