Advertisment

MP Police Band Duty: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, आरक्षकों को बैंड ड्यूटी के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता

Madhya Pradesh MP Police Band Duty High Court Decision Update: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की पुलिस बैंड पार्टी को लेकर एक बड़ा फैसला दिया है।

author-image
sanjay warude
MP Police

MP Police

Madhya Pradesh Police Band Duty High Court Decision Update: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की पुलिस बैंड पार्टी को लेकर एक बड़ा फैसला दिया है। जिसमें उन्होनें मध्यप्रदेश सरकार को स्पष्ट किया है कि आरक्षकों को बैंड ड्युटी के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।

Advertisment

दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के सभी जिलों में पुलिस बैंड पार्टी स्थापित करने के निर्देश जारी किए थे। जिसे पिछले करीब दो साल से प्रदेशभर में लागू किया जा चुका है। जिसको लेकर प्रदेशभर में आरक्षकों ने विरोध किया था। इस मामले में आरक्षक मुकेश कुमार रावत समेत अन्य ने याचिका लगाई थी।

जवानों की सहमति से बैंड बजाने की ड्यूल लगाएं

पुलिस बैंड पार्टी में ड्यूटी के विरोध में दायर आरक्षकों की याचिका पर जस्टिस विवेक जैन की एकल पीठ ने सुनवाई की। सुनवाई के दौरान आरक्षक पक्ष के वकील की दलील पर कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिए कि भविष्य में बैंड से जुड़ी ड्यूटी केवल संबंधित कर्मचारी की सहमति से ही लगाई जाएं।

कानून व्यवस्था, जांच मुख्य काम, बैंड बजाना नहीं

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि जनरल ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षकों को उनकी सहमति के बिना बैंड की ट्रेनिंग या ड्यूटी सौंपना अनुचित है। कोर्ट ने कहा कि इन आरक्षकों का मुख्य कार्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अपराध की जांच करना है, इसलिए उन्हें बैंड बजाने जैसी जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Gwalior Constable Shot Robbery: इंदौर आरक्षक पर चलाई गोली, 30 हजार और मोबाइल लूटकर आरोपी फरार, पिता को देखने जा रहा थे घर

Gwalior Constable Robbery

Gwalior Constable Shot Robbery: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार रात एक बड़ी वारदात हो गई। बाइक पर सवार चार बदमाशों ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल को रोका। मोबाइल फोन और करीब 30 हजार रुपये छीन लूटे। विरोध करने पर कॉन्स्टेबल पर गोली चलाई और मौके से फरार हो गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
hindi news madhya pradesh news Jabalpur High Court MP High Court MP Police Band Duty Constable MP Police Band Duty High Court Decision Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें