/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Police-Pitai-Death.webp)
MP Police Pitai Death
हाइलाइट्स
पुलिस पिटाई से इंजीनियरिंग छात्र उदित की मौत।
शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि।
पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस, TI लाइन अटैच।
MP Police Pitai Death: भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में DSP के साले की मौत के मामले में यह बात सामने आई है कि पुलिसकर्मियों की पिटाई से ही इंजीनियरिंग छात्र उदित की जान गई है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मारपीट से मौत की पुष्टि हुई है। इसके दोनों पुलिसकर्मियों संतोष बामनिया और सौरभ आर्य पर हत्या का केस दर्ज हो गया है। दोनों पुलिसकर्मी फरार है। पिपलानी पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
यहां बता दें, गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी इंद्रपुरी में गस्त के दौरान पुलिस कॉन्स्टेबल संतोष बामनिया और सौरभ आर्य ने उदित की बेहरमी से पिटाई की थी। उसके कपड़े उतार दिए थे। बाद में पिपलानी थाने ले जाकर भी पिटाई की थी। हालांकि शुरुआत में पुलिसकर्मियों ने उदित की हार्ट अटैक से मौत की बात कही थी।
दो पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस
इंजीनिरिंग छात्र उदित की पिटाई करने वाले दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। ये दोनों पुलिसकर्मियों का नाम संतोष बामनिया और सौरभ आर्य है। फिलहाल दोनों फरार हैं।
पिपलानी पुलिस का कहना है कि जल्द दोनों पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
सीएम बोले-कानून सबके लिए बराबर, किसी को बख्शा नहीं जाएगा
https://twitter.com/mohdept/status/1977035015663075759
पूरे मामले को लेकर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर। अपराध करने वाला कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर पुलिसकर्मियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज हुआ है।
गायकी समाज ने किया था थाने का घेराव
शुक्रवार, 10 अक्टूबर की देर रात गायकी समाज ने किया पिपलानी थाने का घेराव किया था और पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की थी। इससे पहले दोनों पुलिसकर्मियों को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है। पूरे मामले में उदित को बेहरमी से मारने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।
मारपीट से हुई उदित की मौत
परिजन का आरोप है कि देर रात पार्टी के दौरान पुलिस ने युवक उदित की पिटाई की थी। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है, घटना के बाद बेहोश हुए उदित को उसके दोस्तों ने एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शुक्रवार को एम्स में ही शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई है। मौत की वजह मारपीट बताई गई है। उदित के पेनक्रियाज में गंभीर इंज्यूरी हुई थी। जिसके कारण उसकी जान चली गई। शुरुआत में पुलिस ने कहा था कि शायद उदित की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
पिपलनी TI लाइट अटैच, 2 कॉन्स्टेबल सस्पेंड
आला पुलिस अफसरों ककी शुरुआती कार्रवाई में पिपलानी थाने के टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया वहीं मारपीट के मुख्य आरोपी कॉन्स्टेबल संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को सस्पेंड कर दिया गया। पुलिस मामले में और गहराई से जांच कर रही है।
[caption id="attachment_912891" align="alignnone" width="910"]
पुलिस पिटाई से उदित की मौत मामले में परिजन और दोस्त पिपलानी थाने में प्रदर्शन करते हुए।[/caption]
पिपलानी थाने में परिजन ने की नारेबाजी
उदित की मौत के मामले में परिजन ने शुक्रवार शाम को पिपलानी थाने में जमकर हंगामा और नारेबाजी की। बड़ी संख्या में आए परिजन ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी सुखदेव पांसे भी परिजन के साथ पहुंचे और पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की।
उदित VIT कॉलेज में इंजीनियरिंग का छात्र था
पुलिस के मुताबिक, पिपलानी निवासी उदित पुत्र राजकुमार गायकी वीआईटी कॉलेज में बीटेक फाइनल ईयर का छात्र था। उसके पिता एमपीईबी कर्मी और मां टीचर हैं। उसके जीजा डीएसपी हैं और फिलहाल बालाघाट में पदस्थ हैं। उदित दोस्तों के साथ सी सेक्टर इंद्रपुरी में रात करीब ढाई बजे डांस कर हो हल्ला कर रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम ने उदित और उसके दोस्तों को पकड़कर मारपीट की और थाने ले आए।
परिजन का आरोप है कि उसके साथ थाने में भी मारपीट की गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद पुलिस उसे एम्स अस्पताल ले गई।
पुलिस बोली-आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
[caption id="attachment_913145" align="alignnone" width="894"]
भोपाल डीसीपी जोन- 2 विवेक सिंह।[/caption]
भोपाल डीसीपी जोन- 2 विवेक सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मी संतोष बामनिया और सौरभ आर्य मामले में आरोपी बनाया गया है। दोनों के खिलाफ धारा 103 (1) के तहत हत्या का मामला किया गया है। मामले में इन्वेस्टिगेशन चल रहा है। दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। शोर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। डिटेल पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
पहले पुलिस को हार्ट अटैक से मौत की आशंका थी, क्योंकि मृतक (उदित) को पसीना आ रहा था और घबराहट हो रही थी। शोर्ट पीएम रिपोर्ट के बाद केस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: आ गई ठंड…: मध्यप्रदेश के 22 शहरों में पारा 20 डिग्री से नीचे, बालाघाट में 1 इंच बारिश, भोपाल-इंदौर से मानसून विदा
Indore acid attack Mother Son Death: मां ने बेटे को गोद में लेकर खुद पर डाला एसिड, दोनों की मौत, पति पर प्रताड़ना का आरोप
इंदौर के राऊ इलाके में गुरुवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। जिसमें एक महिला ने अपने 5 महीने के बेटे को गोद में लेकर खुद पर एसिड डाल दिया और इसके बाद आग लगा ली। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना ने इलाके में सनसनी फैलाकर सभी को हैरान कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-10-11T100649.786.webp)
चैनल से जुड़ें