Advertisment

MP Police: पुलिस की पिटाई से DSP के साले की मौत, पुलिस ने बेरहमी से डंडे मारे, बर्बरता CCTV में रिकॉर्ड

Madhya Pradesh Bhopal Police Assault Case: भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में DSP के साले की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि देर रात पार्टी के दौरान पुलिस ने उदित की पिटाई की थी

author-image
BP Shrivastava
MP Police

MP Police

हाइलाइट्स

  • पिपलानी पुलिस की पिटाई से युवक की मौत !
  • परिजन बोले-पहले इंद्रपुरी, फिर थाने में की पिटाई
  • पुलिस ने 2 कॉन्स्टेबल्स को किया सस्पेंड
Advertisment

MP Police: भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में DSP के साले की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि देर रात पार्टी के दौरान पुलिस ने उदित की पिटाई की थी। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। घटना के बाद बेहोश हुए उदित को उसके दोस्तों ने एम्स अस्पताल (Aiims Haspital) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब पुलिस सकते में है। हालांकि, पुलिस ने दो कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1976592097919836606

पुलिस ने बताया कि युवक को घबराहट के कारण अटैक हुआ था। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। घटना के बाद एम्स अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां पर पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।

दो कॉन्स्टेबल सस्पेंड

पुलिस का कहना है कि युवक को घबराहट के चलते अटैक आया था। मामले में दो कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर किया गया है। घटना के बाद एम्स अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

Advertisment

publive-image

उदित का जीजा DSP है

पुलिस के मुताबिक, पिपलानी निवासी उदित पुत्र राजकुमार गाइकी टीआईटी कॉलेज का छात्र था। उसके पिता भेलकर्मी और मां शिक्षक हैं। उसके बहनोई डीएसपी हैं और फिलहाल बालाघाट में पोस्टेड हैं।

पुलिस पर आरोप थाने में भी पिटाई की

जानकारी के अनुसार, उदित दोस्तों के साथ सी सेक्टर इंद्रपुरी में रात करीब ढाई बजे डांस कर हो हल्ला कर रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम ने उदित और उसके दोस्तों को पकड़कर मारपीट की और थाने ले आए। परिजन का आरोप है कि उसके साथ थाने में भी मारपीट की गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद पुलिस उसे एम्स अस्पताल ले गई। उधर, पुलिस का कहना है कि उसे थाने नहीं लाया गया था।

पिपलानी थाने में अतिरिक्त फोर्स तैनात 

उदित की पुलिस से पिटाई के बाद पिपलानी थाना क्षेत्र में तनाव है। थाने में भी अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Advertisment

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। परिजन के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की जांच सीएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Dewas CEO Rishwat Case: MP में नहीं रुक रह रिश्वतखोरी, अब देवास में जनपद सीईओ 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया

MP Police Hawala Loot Case: सिवनी एसडीओपी पूजा पांडे भी सस्पेंड, एक SI समेत 9 पुलिसकर्मियों पर पहले ही कार्रवाई

Advertisment

MP Police Hawala Loot Case

MP Seoni Hawala Loot Case SDOP Suspended: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में पुलिस पर हवाला की 1.45 करोड़ रुपए की राशि हड़पने और व्यापारी के कर्मचारियों के साथ मारपीट मामले में शुक्रवार, 10 अक्टूबर को एक और बड़ी कार्रवाई हुई। जिसमें डीजीपी ने एसडीओपी पूजा पांडे को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले एक एसआई समेत 9 पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया गय था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

mp police MP Police Assault Police Assault
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें