Advertisment

MP News: एमपी के पेट्रोल पंप मालिकों को GST से मुक्ति किया जाए, मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू ने बजट सत्र में उठाई मांग

MP News: प्रदेश के डीजल पेट्रोल पंपो पर केंद्र और राज्य सरकार ने जीएसटी लागू नहीं कर रखा है। इसके बावजूद भी सभी पेट्रोल पंप मालिकों को को जीएसटी की पेशिया करना पड़ती है इससे प्रदेश सरकार को पंप मालिकों को मुक्ति दिलाना चाहिए।

author-image
Kushagra valuskar
MP News: एमपी के पेट्रोल पंप मालिकों को GST से मुक्ति किया जाए, मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू ने बजट सत्र में उठाई मांग

मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू

(रिपोर्ट- कमलेश सारडा)

MP News: प्रदेश के डीजल पेट्रोल पंपो पर केंद्र और राज्य सरकार ने जीएसटी लागू नहीं कर रखा है। इसके बावजूद भी सभी पेट्रोल पंप मालिकों को को जीएसटी की पेशिया करना पड़ती है इससे प्रदेश सरकार को पंप मालिकों को मुक्ति दिलाना चाहिए।

Advertisment

यह बात मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने बजट सत्र के दौरान प्रमुखता से उठाई। मारू ने कहा कि जो लीगल रूप से पंप मालिक बिजनेस कर रहे हैं उन्हें जीएसटी की पेशीया करना पड़ रही है। इसके विपरीत जो अवैध रूप से बायोडीजल बना रहे हैं।

उनकी गुणवत्ता की चेकिंग वह अन्य आवश्यक वैधानिक फॉर्मेलिटी पूरी नहीं करते हैं और अवैध बिजनेस कर रहे हैं जिस पर जांच होना चाहिए। इसी प्रकार माधव मारू ने कहा कि नीमच मंदसौर क्षेत्र से प्रतिदिन 100 ट्रक से अधिक संतरे की पैदावार हो रही है जो की नागपुर से अधिक उत्पादन है लेकिन इसके लिए प्रॉपर कोई मंडी नहीं है इसके लिए भी फ्रूट मंडी की नीमच मंदसौर जिले में व्यवस्था होना चाहिए।

मध्य प्रदेश में पेट्रोल पंपों की सूची

23 जनवरी, 2025 तक मध्य प्रदेश में 6130 पेट्रोल पंप हैं, जो 2023 से 6.15% की वृद्धि है। इनमें से 3697 पेट्रोल पंप जो मध्य प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों का 60.31% है, एकल-स्वामित्व वाले हैं, जबकि शेष 2433 जो 39.69% है, बड़े ब्रांडों का हिस्सा हैं। सबसे ज्यादा पेट्रोल पंप वाले शीर्ष तीन शहर भोपाल हैं। जहां 282 पेट्रोल पंप हैं, इंदौर में 227 पेट्रोल पंप हैं, ग्वालियर में 189 पेट्रोल पंप हैं।

Advertisment

जीएसटी फाइलिंग और एसेसमेंट में छूट मिलना चाहिए

पूरे मामले में चार्टर्ड अकाउंटेंट पीयूष जैन से चर्चा करने पर बताया कि पेट्रोल पंप मालिकों को असेसमेंट और जीएसटी फाइलिंग करवाना पड़ती है और उसके कारण कई बार कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिससे निजात के लिए विधायक जी ने बात कही है

प्रदेश के प्रमुख शहर/क्षेत्र के अनुसार पेट्रोल पंपों की संख्या

भोपाल282
इंदौर227
ग्वालियर189
जबलपुर148
देवास123
सागर122
उज्जैन96
खंडवा95
रीवा92
मंदसौर86
गुना77

यह भी पढ़ें-

MP High Court News: 45 साल सेवा देने वाले कर्मचारी को पेंशन-ग्रेच्युटी देने का निर्देश, हाईकोर्ट का सख्त आदेश

Advertisment

जबलपुर में धोखाधड़ी का बड़ा मामला: महिला ने प्रेमी का अहसान चुकाने पति को लगाया चूना, 38 लाख ठगे, असली जेवरात नकली बनवाए

MP news mp petrol pump gst exemption Aniruddha Madhav Maru Petrol pump statistics MP 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें