/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Petrol-Diesel-Price-scaled-1.jpg)
MP Petrol-Diesel Price : इंटरनेशनल मार्केट में आज क्रूड ऑयल के दामों में तेजी देखी गई है। बीते कई दिनों से कच्चे तेलों में लगातार गिरावट हो रही थी लेकिन आज कच्चे तेल में उछाल देखने को मिला, इसके बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ। लेकिन मध्यप्रदेश में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट देखने को मिली। आज मध्यप्रदेश में पेट्रोल में 0.09 रुपये और डीजल में 0.08 रुपये प्रति लीटर की गिरावट हुई है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमत 109.61 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल की कीमत 94.81 रुपये प्रति लीटर है। हालांकि प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम भी अलग-अलग है। प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल 108 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
तो वही अलीराजपुर, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, खंडवा, खरगोन, नीमच, सतना, शिवपुरी और उमरिया में आज पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर के आसपास है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये प्रति लीटर है। टीकमगढ़, सिंगरौली, शाजापुर, राजगढ़, रायसेन, नरसिंहपुर, मुरैना, कटनी, झाबुआ, जबलपुर, हरदा, धार, छतरपुर, अशोकनगर और आगर मालवा में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 109 रुपये के आसपास देखी गई है। तो वही अनुपपुर, बालाघाट, रीवा, श्योपुर और शहडोल में पेट्रोल के दाम आसमान छूते नजर आए। यहां एक लीटर पेट्रोल 111 रुपये से अधिक मिल रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें