Advertisment

MP Petrol-Diesel Price : मध्यप्रदेश में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए नई कीमते

MP Petrol-Diesel Price : मध्यप्रदेश में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए नई कीमते MP Petrol-Diesel Price Petrol-Diesel prices reduced in Madhya Pradesh vkj

author-image
deepak
MP Petrol-Diesel Price : मध्यप्रदेश में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए नई कीमते

MP Petrol-Diesel Price : इंटरनेशनल मार्केट में आज क्रूड ऑयल के दामों में तेजी देखी गई है। बीते कई दिनों से कच्चे तेलों में लगातार गिरावट हो रही थी लेकिन आज कच्चे तेल में उछाल देखने को मिला, इसके बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ। लेकिन मध्यप्रदेश में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट देखने को मिली। आज मध्यप्रदेश में पेट्रोल में 0.09 रुपये और डीजल में 0.08 रुपये प्रति लीटर की गिरावट हुई है।

Advertisment

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमत 109.61 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल की कीमत 94.81 रुपये प्रति लीटर है। हालांकि प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम भी अलग-अलग है। प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल 108 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

तो वही अलीराजपुर, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, खंडवा, खरगोन, नीमच, सतना, शिवपुरी और उमरिया में आज पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर के आसपास है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये प्रति लीटर है। टीकमगढ़, सिंगरौली, शाजापुर, राजगढ़, रायसेन, नरसिंहपुर, मुरैना, कटनी, झाबुआ, जबलपुर, हरदा, धार, छतरपुर, अशोकनगर और आगर मालवा में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 109 रुपये के आसपास देखी गई है। तो वही अनुपपुर, बालाघाट, रीवा, श्योपुर और शहडोल में पेट्रोल के दाम आसमान छूते नजर आए। यहां एक लीटर पेट्रोल 111 रुपये से अधिक मिल रहा है।

bhopal petrol diesel price hike Petrol diesel price today Diesel Price Hike diesel price today petrol price petrol price hike petrol price today diesel price fuel price Fuel Price Hike petrol and diesel price petrol diesel price petrol diesel price hike today petrol diesel price india petrol diesel price news today petrol price hike in india petrol price in india petrol price india petrol prices Petrol-Diesel Price news today petrol price petrol diesel price in bhopal price of petrol mp petrol diesel price diesel price hike today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें