BHOPAL:एमपी में पेट्रोल-डीजल की भारी कमी(PETROL-DIESEL CRISIS) चालू हो गई है।धारे-धीरे कई फ्यूल पंप बंद हो रहे हैं।वहीं पेट्रोल-डीजल संचालकों की बात की जाए तो उनका कहना है बीते एक माह से यह समस्या बढ़ रही है।और इसका कारण है पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल की सप्लाई घटा दिया जाना।जिसके कारण अब संचालकों का व्यापार प्रभावित हो रहा है।और जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।इस बारे में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने मध्यप्रदेश सरकार के साथ ही प्रोवाइडर कंपनियों को भी पत्र लिखा है।
सूत्रों की माने तो तेल कंपनियों ने मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई घटा दी है। इस कारण दिक्कत आ रही है। सोमवार को भी यह स्थिति स्पष्ट रूप से उजागर हुई जब राजधानी के करीब 10 पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल खत्म हो गया।बात अगर क्षेत्र की करें तो रायसेन रोड व इंद्रपुरी इलाके में पंपों पर पेट्रोल खत्म हो गया था। ऐसी ही स्थिति कुछ अन्य पेट्रोल पंपों की भी है। पंप संचालकों का यह भी कहना है कि ऐसी ही स्थिति आगे भी बन सकती है। इससे सभी के लिए दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं।
वहीं पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने डिमांड के मुताबिक पेट्रोल-डीजल को नहीं भेज रहे हैं। जिसके कारण ईंधन उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण अधिकांश पंपों पर पेट्रोल-डीजल जल्दी खत्म हो जाता है। इससे ये पंप जल्दी ड्राई हो जाते हैं। प्रदेश के पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने इस बारे में मप्र सरकार को पत्र भी लिखा है। मुख्य सचिव को लिखे इस पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में सप्लाई लगभग आधी हो गई है। इस कारण कई पंप बंद हो चुके हैं. पत्र में मांग की गई है कि तुरंत सप्लाई डिमांड के अनुरूप की जाए..MP PETROL-DIESEL CRISIS
वहीं सूत्रों के अनुसार अभी कंपनियां पंप संचालकों की डिमांड पूरी करने की स्थिति में नहीं हैं.जिसके कारण करीब 10—12 दिन तक यह स्थिति बरकरार रह सकती है.और जनता के साथ-साथ पेट्रोल पंप संचालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।MP PETROL-DIESEL CRISIS