Advertisment

MP Pensioners DR: मध्यप्रदेश के पेंशनर्स को 55 प्रतिशत महंगाई राहत देने का आदेश जारी, जानें किस महीने से होगा भुगतान

MP Pensioners DR: मध्यप्रदेश के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश सरकार ने पेंशनरों को 55 प्रतिशत महंगाई राहत देने का आदेश जारी किया गया है।

author-image
Rahul Garhwal
MP Weather Update: प्रदेश में बढ़ी ठंडक, भोपाल में पारा 20 डिग्री पहुंचा, दक्षिणी जिलों में फिर बारिश के आसार

हाइलाइट्स

  • MP के पेंशनर्स को मिलेगी 55% महंगाई राहत
  • मध्यप्रदेश सरकार ने जारी किया आदेश
  • साढ़े 4 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को मिलेगा फायदा
Advertisment

MP Pensioners DR: मध्यप्रदेश के साढ़े 4 लाख से ज्यादा पेंशनरों को अब हर महीने 55 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिलेगी। मध्यप्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 14 अक्टूबर, मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 2 प्रतिशत महंगाई राहत बढ़ाने का फैसला लिया था। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने सहमति दे दी थी।

55% महंगाई राहत का आदेश

MP Pensioners DR

MP Pensioners DR hindi news

महंगाई राहत अब महंगाई भत्ते के बराबर

मध्यप्रदेश में महंगाई राहत की दर अब कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के बराबर हो गई है। इस बढ़ोतरी से पेंशनरों को हर महीने 250 से लेकर 2 हजार रुपये तक का फायदा होगा। सितंबर का एरियर अलग से मिलेगा।

पेंशनर्स कर रहे जनवरी से वृद्धि की मांग

MP के पेंशनर्स सरकार के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। वे जनवरी से वृद्धि की मांग कर रहे हैं। छठवें वेतनमान में महंगाई राहत 252 प्रतिशत रहेगी। इस बढ़ोतरी से सरकार पर 170 करोड़ रुपये का भार आएगा।

Advertisment

जनवरी 2025 से क्यों नहीं बढ़ाई महंगाई राहत

मध्यप्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के नेताओं के आरोप है। उनका कहना है कि MP सरकार के फैसले से 8 महीने के एरियर्स का घाटा हो जाएगा। मध्यप्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि MP में महंगाई राहत जनवरी 2025 से क्यों नहीं बढ़ाई गई।

जनवरी और जुलाई से महंगाई राहत बढ़ाने का प्रावधान

प्रदेश अध्यक्ष आमोद सक्सेना कहते हैं कि राष्ट्रीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के मुताबिक, हर साल जनवरी और जुलाई से पेंशनर्स की महंगाई राहत बढ़ाने का प्रावधान है, लेकिन इस बार भी राष्ट्रीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के प्रावधान का पालन नहीं किया गया है। हालांकि, मध्यप्रदेश सरकार की ओर से जनवरी 2025 से महंगाई राहत बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था।

ये खबर भी पढ़ें: ग्वालियर की इस यूनिवर्सिटी पर HC सख्त: रिटायर्ड कर्मचारी को 50 हजार देने और पेंशन प्रक्रिया शुरू करने का आदेश

Advertisment

2 से 6 प्रतिशत तक के महंगाई राहत का मिलेगा लाभ

प्रदेश सरकार की ओर से सातवें वेतनमान में दो प्रतिशत महंगाई राहत बढ़ाई गई है। सातवें वेतनमान वाले पेंशनर्स को अब तक 53% प्रतिशत महंगाई राहत दी जा रही थी, जो अब बढ़कर 55% तक हो जाएगी। जबकि छठवें वेतनमान वाले पेंशनर्स के लिए छह प्रतिशत महंगाई राहत बढ़ाने का निर्णय लिया है, जो छठवें वेतनमान वाले पेंशनर्स को अब तक 246% मिलती रही, अब यह बढ़कर 252% तक पहुंच जाएगी।

किस महीने से मिलेगी बढ़ी हुई राशि

मध्यप्रदेश में पेंशनर्स के लिए 1 सितंबर 2025 से महंगाई राहत लागू की गई है। हालांकि अक्टूबर से पेंशनर्स के खातों में राहत एरियर्स के साथ बढ़कर आएगी। जनवरी से अगस्त 2025 यानी करीब आठ महीने को जो गेप हुआ है, वह पेंशनर्स को मिलने की उम्मीद कम नजर आ रही है।

Bhopal Private School: भोपाल में मनमानी फीस वृद्धि को लेकर 883 निजी स्कूलों को नोटिस, मान्यता रद्द करने की चेतावनी

Advertisment

Bhopal Private School Notice: भोपाल के 833 प्राइवेट स्कूलों शैक्षिणक सत्र 2025-26 की फीस वृद्धि की डिटेल पोर्टल पर अपलोड नहीं करने के मामले में नोटिस जारी किया गया हैं, जिन्हें जिला शिक्षा अधिकारी ने मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी है।

दरअसल, भोपाल की इन स्कूलों पर आरोप है कि वे मनमाने ढंग से फीस बढ़ाकर पैरेंट्स को लूट रहे हैं और फीस वृद्धि से संबंधित पारदर्शिता नहीं बरत रहे हैं। कई स्कूल अपनी फीस संरचना की जानकारी देने से कतरा रहे हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने कड़ा रुख अपनाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Dearness Relief) MP Pensioners News MP Pensioners DR Madhya Pradesh Dearness Relief News Madhya Pradesh Pensioners 55 percent inflation relief Order for 55 percent Dearness relief to MP pensioners
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें