MP Pensioners News: मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के वृद्ध पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है। वित्त विभाग ने शुक्रवार, 21 फरवरी को वृद्ध पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन की मंजूरी दे दी है।
राज्य शासन के पेंशनर्स को अतिरिक्त पेंशन की पात्रता उनके द्वारा निर्धारित आयु पूर्ण होने के आगामी माह से देय होगी। उदाहरण के लिए यदि पेंशनर की जन्म तिथि 01.08.1942 या 20.08.1942 है, तो 20 प्रतिशत की दर से अतिरिक्त पेंशन की पात्रता 01.09. 2022 को होगी। इसी प्रकार आगे भी अतिरिक्त पेंशन की पात्रता के लिए आयु की गणना का आधार रहेगा।
आदेश में यह भी कहा गया कि वित्त विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 9/2/2009/ नियम/ चार दिनांक 03 अगस्त 2009 के अन्य प्रावधान पूर्वानुसार यथास्थिति रहेंगे।
इस तरह मिलेगी अतिरिक्त पेंशन राशि
80 साल से 85 साल उम्र – 20 प्रतिशत बेसिक/फैमिली पेंशन
85 साल से 90 साल उम्र – 30 प्रतिशत बेसिक/फैमिली पेंशन
90 साल से 95 साल उम्र – 40 प्रतिशत बेसिक/फैमिली पेंशन
95 साल से 100 साल उम्र – 50 प्रतिशत बेसिक/फैमिली पेंशन
100 साल और उससे ज्यादा उम्र – 100 प्रतिशत बेसिक पेंशन/फैमिली पेंशन
80 साल से अधिक उम्र वाले वृद्धों को मिलेगा लाभ
वृद्धावस्था पेंशनर्स की देय अतिरिक्त पेंशन के अनुसार 80 से 85 साल की आयु वाले वृद्धों को बेसिक और फैमिली पेंशन का 20 प्रतिशत अतिरिक्त लाभ मिलेगा। इसी तरह 85 से 80 साल की आयु वाले वृद्धों को बेसिक और फैमिली पेंशन का 30 प्रतिशत अतिरिक्त राशि और मिलेगा। 90 से 95 साल के बुजुर्गों को बेसिक और फैमिली पेंशन का 40 प्रतिशत तथा 95 से 100 साल की आयु के वृद्धों को बेसिक और फैमिली पेंशन की 50 प्रतिशत अतिरिक्त राशि मिलेगी। साथ ही 100 साल पूरी करने वाले बुजुर्ग पेंशनर्स को बेसिक और फैमिली पेंशन की 100 प्रतिशत अतिरिक्त राशि देय होगी।
ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर में VIP तोड़ रहे नियम: दर्शन के दौरान बेटी को गर्भगृह में भेजकर बनाई रील, वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप
योगी सरकार 5 लाख और बुजुर्गों को देगी वृद्धावस्था पेंशन का लाभ
वृद्धजनों की सहायता के लिए योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में पांच लाख और पात्रों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ देगी। अभी 60 लाख वृद्धों को समाज कल्याण विभाग हर एक हजार रुपए के हिसाब से हर तीसरे महीने वृद्धावस्था पेंशन देती है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में सरकार 65 लाख वृद्धों को वृद्धावस्था पेंशन देगी। इसके लिए बजट में 8103 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में समाज कल्याण विभाग को इस मद में 7377 करोड़ रुपए मिले थे। इस तरह वृद्धावस्था पेंशन के लिए अगले वित्तीय वर्ष में 726.64 करोड़ रुपए अधिक बजट की मांग की गई है।
MP का बजट 4 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा: CM मोहन यादव ने 1100 MSME इकाइयों को 450 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की
CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि इस बार मध्यप्रदेश सरकार का आम बजट 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक का होगा। हमारी सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। प्रदेश के उद्योगपतियों की यह जिम्मेदारी है कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS) में आने वाले देश-विदेश के उद्योगपतियों की मेहमान नवाजी का पूरा ख्याल रखें। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…