/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Pension-Aapke-Dwar-Yojana-Scheme-Details-Bujurg-Divyang-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- एमपी में बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर बैठे मिलेगी पेंशन।
- 'पेंशन आपके द्वार' योजना की सघन निगरानी के निर्देश।
- सरकार ने कलेक्टरों को दिए निगरानी और समीक्षा के निर्देश।
Madhya Pradesh (MP) Pension Aapke Dwar Yojana Details Update: मध्यप्रदेश सरकार ने पेंशन पाने वाले बुजुर्गों, दिव्यांगों और निराश्रितों को बड़ी राहत दी है। अब उन्हें पेंशन के लिए बैंक या डाकघर की लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। 'पेंशन आपके द्वार' योजना को और मजबूत बनाने के लिए सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को सघन निगरानी और समीक्षा के निर्देश दिए हैं।
एमपी सरकार की संवेदनशील पहल
अब बुजुर्गों, दिव्यांगों और निराश्रितों को पेंशन लेने के लिए बैंक या डाकघर की कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। मध्यप्रदेश सरकार की ‘पेंशन आपके द्वार’ योजना ने यह सुविधा अब घर तक पहुंचा दी है। राज्य सरकार ने इस योजना को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को इसकी सघन निगरानी और नियमित समीक्षा के स्पष्ट निर्देश दिए हैं, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित न रह जाए। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवाओं और निराश्रितों को बैंक या डाकघर जाने की परेशानी से बचाना है।
कलेक्टरों को सघन निगरानी के निर्देश
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की प्रमुख सचिव सोनाली वायंगणकर ने सभी जिला कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया है कि वे इस योजना की नियमित समीक्षा करें। उनका उद्देश्य है कि पेंशन समय पर और सही व्यक्ति तक पहुंचे।
ग्रामीण क्षेत्रों में वरदान बन रही योजना
पेंशन आपके द्वार' योजना ग्रामीणों के लिए सहारा बन रही है। जहां बैंक या पोस्ट ऑफिस की दूरी 3 किलोमीटर से अधिक है, वहां बैंक कॉरेस्पॉन्डेंट्स, बैंकिंग सखियाँ, कॉमन सर्विस सेंटर और स्वयं सहायता समूह के सदस्य घर-घर जाकर पेंशन वितरण कर रहे हैं। इससे बुजुर्गों और दिव्यांगों को अब किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता।
ये खबर भी पढ़ें...एमपी में 2.93 लाख पेंशनर्स की पेंशन होल्ड: ‘पेंशन आपके द्वार’ योजना की समीक्षा, कलेक्टरों को मॉनिटरिंग के निर्देश
सिंगल क्लिक से ट्रांसफर, अब निकासी भी आसान
जबलपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पेंशन की राशि हर माह सिंगल क्लिक से सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जा रही है। लेकिन कई बार राशि निकालने में दिक्कत आती थी। अब 'पेंशन आपके द्वार' योजना से यह समस्या भी दूर हो रही है।
शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश
सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि कहीं पर भी योजना के क्रियान्वयन में कोई कमी या शिकायत मिलती है, तो तत्काल कार्रवाई की जाए। इससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी पात्र लोगों को पेंशन समय पर और सही तरीके से मिले।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें