Advertisment

MP Pee Scandal: भाजपा को बड़ा झटका, सीधी से इस नेता ने दिया इस्तीफा, कहा... इनकी वजह से छोड़ रहे हैं पार्टी

भाजपा को बड़ा झटका देते हुए मध्य प्रदेश के सीधी जिले के महामंत्री विवेक कोल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा, कि जब तक भाजपा के स्थानीय विधायक केदारनाथ शुक्ला पार्टी में रहेंगे। तब तक वह पार्टी में घुटन महसूस करेंगे। अपने आदिवासी समुदाय के लिए खुलकर नहीं लड़ पाएंगे।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Pee Scandal: भाजपा को बड़ा झटका, सीधी से इस नेता ने दिया इस्तीफा, कहा... इनकी वजह से छोड़ रहे हैं पार्टी

सीधी। MP Political Hindi News: भाजपा को बड़ा झटका देते हुए मध्य प्रदेश के सीधी जिले के महामंत्री विवेक कोल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा, कि जब तक भाजपा के स्थानीय विधायक केदारनाथ शुक्ला पार्टी में रहेंगे। तब तक वह पार्टी में घुटन महसूस करेंगे। अपने आदिवासी समुदाय के लिए खुलकर नहीं लड़ पाएंगे।

Advertisment

सीधी पेशाब कांड का वीडियो आया था सामने — MP Political News: 

मंगलवार को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें स्थानीय विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला सीधी जिले में एक आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है। अगले दिन प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को दिया था इस्तीफा - MP Political News: 

कोल से जब रविवार रात उनके इस्तीफे के बारे में टिप्पणी के लिए संपर्क किया गया, तो उन्होंने पीटीआई-भाषा से फोन पर कहा, ‘‘मेरा इस्तीफा अंतिम है। मैंने दो दिन पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) को अपना इस्तीफा ईमेल किया है। मैंने इसे भाजपा के पदाधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में भी डाला है।’’ कोल ने मध्य प्रदेश की चुरहट सीट से बसपा (MP VSP) उम्मीदवार के तौर पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, वह हार गये थे।

Advertisment

भाजपा के सीधी जिला अध्यक्ष देवकुमार सिंह से कोल के इस्तीफे के संबंध में टिप्पणी के लिए बार-बार फोन करने पर भी संपर्क नहीं हो सका। कोल का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब भाजपा इस साल के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोधी लहर को खत्म करके सीधी सहित विंध्य क्षेत्र की 30 में से अपनी 24 सीटों को बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी को झटका- MP Political News: 

कोल ने अपने इस्तीफे में लिखा है, ‘‘जब से मैं भाजपा में शामिल हुआ, तब से मैंने पार्टी के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य किया है, लेकिन कुछ वर्षों से मैं लगातार सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला (MLA Kedarnath Shukla) के कृत्यों से आहत होता रहा हूं। उन्होंने हर तरफ सत्ता का दुरुपयोग करते हुए आतंक मचा रखा है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हड़बड़ो एवं डोल के पास छिरहट के आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जा कर आदिवासी भाइयों पर अत्याचार किया।

विधायक केदारनाथ शुक्ला ने करवाया था सीधी व्यापारी का अपहरण 

सीधी के व्यापारी सुनील भूर्तिया का अपहरण कर जानलेवा हमला करवाया और बाद में उसी अपराधी धर्मेन्द्र शुक्ला को मंडल अध्यक्ष बनवाया।’’ कोल ने आरोप लगाया, ‘‘साथ ही सीधी के कलाकारों और पत्रकारों को नंगा करके थाने में पिटवाना तो चल ही रहा था कि अब इनके प्रतिनिधि ने आदिवासी समाज के एक भाई के चेहरे पर पेशाब कर दिया, जिस कारण से मैं पिछले तीन दिनों से बहुत व्यथित हूं और सो नहीं पा रहा हूं।’’

Advertisment

गुूटबाजी के कारण इस्तीफे की खबरें —

कोल ने कहा, ‘‘मेरी बेचैनी बढ़ती ही जा रही है क्योंकि किसी भी मामले में आज तक प्रशासन ने एक भी कार्रवाई नहीं की है, न ही इनके गुंडों के खिलाफ आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई की है।’उन्होंने लिखा, ‘‘जब तक सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला भाजपा में रहेंगे, तब तक मेरा यहां दम घुटता रहेगा। इसलिए मैं आदिवासी भाइयों की लड़ाई बिना किसी दबाव के खुलकर लड़ना चाहता हूं और पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।’’ वहीं, भाजपा के अंदरुनी सूत्रों के अनुसार, कोल ने सीधी में गुटबाजी के कारण पार्टी से इस्तीफा दिया है।

MP Political News, MP BJP, MP Vidhansabha Chunav 2023, BJP Mahamantri Vivek kol, सीधी भाजपा जिला महामंत्री विवेक कोल

mp bjp mp political news mp vidhansabha chunav 2023 mp-sidhi-news- विधानसभा चुनाव 2023 BJP Mahamantri Vivek kol विवेक कोल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें