MP Patwari Ghotala: कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह 2 उप समूह 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में रोक लगा दी गयी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए बताया कि एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ। सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा।
कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2, उप समूह-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ। सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 13, 2023
यह था पूरा मामला
दरअसल, हाल ही में पीईबी द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी किया गया था, लेकिन रिजल्ट आने के बाद कर्मचारी चयन मंडल टॉप 10 मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। इतना ही नहीं एक ही सेंटर के 3 छात्र मेरिट में भी आए हैं । दिलचस्प बात तो यह है कि संयुक्त परीक्षा की इतने कठिन पेपर में अन्य परीक्षा केंद्रों के आवेदक जहां 140 नंबर नहीं ला पाये, वहीं कथित तौर पर ग्वालियर के इस परीक्षा केंद्र के आवेदकों ने 180 नंबर तक हासिल कर लिये हैं।
तमाम तरह के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि जो आवेदक अंग्रेजी में हस्ताक्षर नहीं कर पा रहे, उनके 160 से अधिक नंबर आए हैं और यह सभी आवेदक ग्वालियर के एक ही परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचे थे।
Oh My God 2: आखिर क्यों परेश रावल ओएमजी के सीक्वल से रहे बाहर, कारण जानकर चौंक जाएगें आप
Ratlam News: नगर निगम प्रशासन का संवेदनहीन रवैया, दर्जनों पक्षियों के घोंसले उजाड़े
MP Patwari, Govt Jobs, Madhya Pradesh, Vyapam Scam, Vyapam, Shivraj Singh Chouhan, MP Patwari Spam, MP Patwari Result, एमपी पटवारी, सरकारी नौकरियां, मध्य प्रदेश, व्यापम घोटाला, व्यापम, शिवराज सिंह चौहान, एमपी पटवारी स्पैम, एमपी पटवारी परिणाम